Greater Noida: कॉन्स्टेबल ने घर में फंदे से लटक कर दी जान, पत्नी भी पुलिस सिपाही, यह है कारण
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिसकर्मी का शव शुक्रवार सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतक की पत्नी भी पुलिस सिपाही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अब आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल का पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से वह परेशान चल रहा था।
नोएडा में पुलिस सिपाही ने किया सुसाइड
- पति और पत्नी दोनों वर्ष 2011 से नोएडा में तैनात थे
- कॉन्स्टेबल पुलिस लाइन के स्टोर में था तैनात
- दोनों के बीच चल रहा था पारिवारिक विवाद, जांच जारी
पुलिस के अनुसार अनिल की पत्नी पूनम भी यूपी पुलिस में सिपाही है। दोनों वर्ष 2011 से नोएडा में ही तैनात थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह सूचना मिली की कॉन्स्टेबल अनिल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अनिल पारिवारिक विवाद का सामना कर रहे थे, जिसकी वजह से उसने सुसाइड का कदम उठाया। हालांकि पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जांच की जा रही है।
रात को पति पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अनिल अपनी पत्नी के साथ पुलिस लाइन में ही रह रहे थे। दोनों के बीच वीरवार रात को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पूनम ने बताया कि झगड़े के बाद अनिल दूसरे कमरे में जाकर सो गए। सुबह उठकर ड्यूटी पर जाने के लिए जब पत्नी ने दरवाजा खोला तो दरवाजा बंद मिला।पूनम ने काफी देर तक दरवाजे को खटखटाया। उसके बाद उसने आसपास के लोगों को इसके बारे में सूचना देकर मदद मांगी। लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अनिल का शव फंदे से लटका हुआ था। जिसके बाद पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से नोएडा के पूरे पुलिस महकमे में शोक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 13 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव अलर्ट, तो दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आज मौसम का हाल
UP Weather Today: यूपी में सर्दी से नहीं मिलेगी राहत, 40 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आज मौसम के मिजाज
Mumbai: डोंगरी इलाके में 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, मलबा हटाने का काम जारी
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited