शाहबेरी मार्ग हुआ बंद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रॉसिंग रिपब्लिक के लोगों की बढ़ी परेशानी
Greater Noida Traffic: गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा तक यात्रा को सुगम बनाने और शाहबेरी रोड पर लगने वाले जाम को कम करने के लिए आज से रोड के चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है। कार्य के चलते शाहबेरी रोड 20 दिन के लिए बंद रहेगा। इस स्थिति में ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है।

शाहबेरी रोड को चौड़ा करने का काम शुरू
Greater Noida Traffic: गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा आने-जाने वाले वाहनों और सड़क पर लगने वाले जाम को ध्यान में रखते हुए लगातार सड़कों का विकास किया जा रहा है। जाम की स्थिति को कम करने के लिए अंडरपास और फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी रोड के चौड़ीकरण करने का काम आज यानी 25 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है। इस दौरान इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। जानकारी के अनुसार, मार्ग के चौड़ीकरण कार्य को 20 दिन में पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है। ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
तीन किमी रूट का होगा चौड़ीकरण
जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद को जोड़ने के लिए 3 शाहबेरी रोड के किमी रूट का चौड़ीकरण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सड़क को दोनों तरफ से 1.5 मीटर फैलाने की योजना है। सड़क के चौड़ीकरण से इस रूट पर वाहनों का दबाव कम होगा और जाम की स्थिति से भी लोगों को निजात मिलेगा। इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट यानी की डीपीआर तैयार कर लिया गया है। आज से रूट पर चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस का रूट डायवर्जन
जानकारी के लिए बता दें कि आज 25 मार्च से 20 दिन तक के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है। सुबह 10 बजे के बाद से यहां वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। इसे ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन जारी किया गया है।
1. इटहेडा गोलचक्कर से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन किसान चौक/गौर सिटी मॉल चौक से टिकरी गोल चक्कर की ओर ताज हाईवे होते हुए गाजियाबाद जा सकते हैं।
2. तिलपता से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन एक मूर्ति गोल चक्कर से दाहिने मुडकर रोजा चौक से छपरौला फ्लाईओवर/ छपरौला रेलवे फाटक से लाल कुआं (गाजियाबाद) की तरह आगे बढ़ सकते हैं।
3. ए.बी.ई.एस गाजियाबाद/एनएच-24 की ओर से शाहबेरी होते हुए नोएडा/ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाले वाहन शाहबेरी रोड का उपयोग करने की बजाए, एनएच 24/ विजयनगर बाईपास मार्ग से ताज हाईवे से तिगरी गोल चक्कर होते हुए किसान चौक/ गौर सिटी मॉल चौक से आगे अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

इंटेलिजेंस की चूक! सपा सांसद के काफीले पर करणी सेना का हमला, कई गाड़ियां टकराईं; अखिलेश ने कहा साजिश

एक साल से फरार आयकर विभाग का कर्मचारी जबरन वसूली के मामले में हुआ गिरफ्तार

डीडवाना : कार में आग, जिंदा जलकर शख्स की मौत; कैसे हुआ हादसा?

रांची में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, दम घुटने से एक की मौत; बचाए गए इतने लोग

MP के मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, 10 लोगों के मौत की आशंका; 13 लोग थे सवार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited