बुलंदशहर में शादी की दावत पड़ी भारी, हलवा-पनीर खाकर 40 बारातियों की तबीयत खराब
Food Poisoning in Bulandshahr: बुलंदशहर शादी समारोह में दावत खाने से 40 से ज्यादा बारातियों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। इन लोगों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में स्वास्थ्य शिविर लगातर इन लोगों का इलाज कर रही है। फिलहाल सभी बाराती खतरे से बाहर हैं।

Meta AI
Food Poisoning in Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शादी समारोह में दावत खाना बारातियों को भारी पड़ गया। खाना खाने के कारण 40 से ज्यादा लोगों को अचानक उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत हुई। इस घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जहां बारातियों का इलाज किया जा रहा है। बुलंदशहर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर गांव का दौरा भी किया। फिलहाल सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
गांव में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
फूड प्वाइजनिंग का यह मामला बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ गांव से सामने आया है। इस गांव के लोग स्याना तहसील के चांसी रसूलपुर गांव में एक बारात में शामिल होने गए थे। जहां से दावत खाकर वापस लौटने के बाद रात में अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। बारात का खाना खाने से 40 से ज्यादा लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। जिनके इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर आशीष मुदगल के नेतृत्व में गावं में मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य शिविर लगाया है।
ये भी पढ़ें - ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी मॉल चौराहे पर इसी महीने बनकर तैयार हो जाएगा फुट ओवरब्रिज, रोड क्रॉस करने में नहीं होगी परेशानी
20 लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती
गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर में 20 लोगों का इलाज किया जा रहा है। अन्य 20 मरीजों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जहांगीराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। कार्यवाहक सीएमओ मंजू ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गांव से स्याना केलिए एक बारात गई थी। जहां से लौटने पर लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं और बीमार लोगों का इलाज चल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

आज का मौसम, 17 February 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम का मिजाज, आज राजस्थान में होगी बारिश, कश्मीर में बर्फबारी के आसार

Noida: बारात में हुई हर्ष फायरिंग ने ली ढाई साल के मासूम की जान, दो के खिलाफ मामला दर्ज

सुपौल में अवैध शराब की छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस, आदिवासी महिलाओं की भीड़ ने किया ईंट-पत्थर से हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल

क्यों सिर्फ 4 रिक्टर स्केल का भूकंप दिल्ली में इतना तेज महसूस हुआ? जानें 9 रिक्टर स्केल के भूकंप में कैसा नजारा होगा

Prayagraj Mahakumbh Live: महाकुंभ का आज 36वां दिन, स्नान के लिए देश-विदेश से उमड़ रहे श्रद्धालु
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited