Ghaziabad: इंदिरापुरम में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
Ghaziabad: गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग करने का प्रयास किया। आरोपी अपने नापाक इरादों में कामयाब तो नहीं हो सके, लेकिन इस दौरान महिला को काफी चोट आई।
Ghaziabad: गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। यहां कुछ बदमाश दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने का प्रयास करते हुए नजर आए। हालांकि वह अपने इस प्रयास में न कामयाब रहे। महिला के शोर मचाने पर बदमाश लोगों से बचने के लिए वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे बदमाश पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार बदमाश दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने की कोशिश कर रहे हैं।
चेन स्नेचिंग करके हुए सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
जानकारी के मुताबिक, यह घटना इंदिरापुरम के न्याय खण्ड,1st के सुपरटेक आइकन सोसाइटी के गेट के बाहर की है। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दो बदमाश आए और बैंक मैनेजर की पत्नी के साथ चैन स्नेचिंग का प्रयास करने लगे। बदमाशों ने महिला को शिकार बनाने का प्रयास किया मगर विफल साबित रहे। आपको बता दें कि पीड़ित महिला अपने बच्चों और बहन के साथ मार्केट से अपने घर वापस लौट रही थी। समिति के गेट के ठीक 200 मीटर की दूरी पर ई-रिक्शा से उतरते समय बच्चों को सम्मान दिलाने के बाद जब समिति की तरफ बढ़ी तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला को अकेला देख चेन स्नेचिंग का प्रयास किया। पीड़ित महिला की बहन ने जब शोर मचाया तब बदमाश अपनी जान बचाते हुए फरार हो गए। चेन स्नेचिंग की कोशिश में महिला को काफी चोट आई है।
महिला की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे हैं। दिनदहाड़े किसी महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना पुलिस चौकी के इतने पास होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बता दें कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

पैंट की जेब में रखे फोन में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, युवक के गुप्तांग को पहुंचा नुकसान

कहीं पर चलेंगी तेज हवाएं-कहीं होगी बारिश, इन जगहों पर तेजी से पैर पसार रही गर्मी, लू का भी अलर्ट

Bird Flu: बिहार में बर्ड फ्लू की एंट्री! 20 रहस्यमयी मौतों से अलर्ट; इस संक्रमण से आशंका...

यूपी वालों के लिए खुशखबरी! लखनऊ, आगरा, कानपुर में होगा मेट्रो का विस्तार, कई नए मेट्रो रूट्स बनाने की तैयारी

2 बड़े शहरों को जोड़ेगा 262 किमी लंबा यह Expressway, अगले साल फर्राटा भरने के लिए रहें तैयार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited