दिल्ली के पहाड़गंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 23 लड़कियों को छुड़ाया; 7 गिरफ्तार
Sex racket busted in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने पहाड़गंज इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 23 लड़कियों को रेस्क्यू किया है, इनमें नाबालिग भी शामिल हैं। इस कार्रवाई के दौरान 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

राजधानी दिल्ली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़।
Delhi Crime: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 23 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। इसके अलावा, 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पहाड़गंज थाना, पीपी श्रद्धानंद मार्ग और पीपी हिम्मतगढ़ पुलिस चौकी की जॉइंट टीम ने 20 मार्च 2025 को की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ होटल्स में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है और इसमें पश्चिम बंगाल, नेपाल समेत अन्य जगहों से लड़कियों को लाकर फंसाया जा रहा है।
आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखकर बिछाया जाल
पुलिस ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व महिला एसआई किरण सेठी और एसआई वरुण ने किया। पुलिस टीम ने सबसे पहले इलाके में निगरानी शुरू की। आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी गई और जाल बिछाया गया। पुलिस को पता चला कि लड़कियों को स्कूटी से होटलों तक पहुंचाया जा रहा था। इसके बाद डमी ग्राहक (Decoy Customer) भेजे गए, जिन्होंने यह पुष्टि की कि वहां सेक्स रैकेट चल रहा है।
इसके बाद पुलिस ने गॉड इन होटल और होटल मिनी पैलेस सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 23 लड़कियों को छुड़ाया गया, जिनमें 10 नेपाल की रहने वाली थीं।
छुड़ाई गई लड़कियों को भेजा गया महिला पुनर्वास केंद्र
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईटीपी एक्ट की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस धंधे में इस्तेमाल किए गए 7 मोबाइल फोन और 2 स्कूटी भी जब्त की हैं।
पुलिस ने सभी छुड़ाई गई लड़कियों को महिला पुनर्वास केंद्र भेज दिया है और उनके परिवारों से संपर्क किया जा रहा है। वहीं, इस मामले की गहराई से जांच जारी है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पुलिस पहुंच सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

Delhi Rain: दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना, तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू; कल भी जमकर बरसेंगे मेघ

सीने में था दर्द...फिर भी उठाया हैवी वेट; डंबल रखते ही शख्स को आया हार्ट अटैक; जिम में मौत का Live वीडियो

मेहमान नवाजी में थे व्यस्त, कार में बच्चे को बंद कर भूले घरवाले; दम घुटने से मौत

कुणाल हत्याकांड में पुलिस ने 'लेडी डॉन' जिकरा को किया गिरफ्तार, सीलमपुर में भारी सुरक्षाबल तैनात

यूपी: प्रोटोकॉल 'उल्लंघन' से नाराज हुए मंत्री जी, चिकित्सा अधीक्षक के तबादले का सुना दिया फरमान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited