दिल्ली

दीपावली-छठ पर Northern Railway ने किया विशेष इंतजाम, 4 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें आपको पहुंचाएंगी घर; देखें लिस्ट

त्योहारों में Northern Railway ने 19 सितंबर से 30 नवंबर तक 4718 विशेष ट्रेनें चलाये जाने की बात कही है। साथ ही 23 नई नियमित ट्रेनें भी शुरू की गई हैं।

Diwali Special Train

दिवाली स्पेशल ट्रेन (फोटो-Twitter)

Diwali Special Train: दीपावली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए Northern Railway ने विशेष Action Plan तैयार किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है। इस बार रेलवे ने न केवल अधिक ट्रेनों की व्यवस्था की है, बल्कि स्टेशनों पर आधुनिक तकनीक और विशेष सुविधाओं के जरिए यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने का भी पूरा ध्यान रखा है।

त्योहारों में Northern Railway का बड़ा इंतजाम

Northern Railway ने इस साल 19 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक कुल 4718 विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। पिछले साल इसी समयावधि में यह संख्या 3836 थी। इस दौरान यात्रियों के लिए कुल 2,70,532 सीटें और बर्थ उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें से 1,76,400 सीटें जनरल श्रेणी के लिए हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या केवल 1,12,500 थी।

त्योहारों के दौरान 23 नई नियमित ट्रेनें भी शुरू की गई हैं।

15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक Northern Railway के विभिन्न डिवीजनों से कुल 507 विशेष ट्रेनें चलाई जाएँगी।

मुख्य डिवीजनों से ट्रेन संचालन:

  • दिल्ली क्षेत्र (NCR): 349 ट्रेनें (नई दिल्ली, दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन, शकूरबस्ती, रोहतक)
  • अंबाला डिविजन: 34 ट्रेनें (सहारनपुर, अंबाला, चंडीगढ़)
  • फिरोजपुर डिविजन: 19 ट्रेनें (अमृतसर, लुधियाना)
  • मुरादाबाद डिविजन: 18 ट्रेनें (देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश)
  • जम्मू डिविजन: 22 ट्रेनें (बडगाम, बनिहाल)
  • लखनऊ डिविजन: 65 ट्रेनें (लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, बनारस)
  • अनियोजित ट्रेनें रियल टाइम में घोषित की जाएँगी और 12 रेक्स दिल्ली के विभिन्न टर्मिनलों पर तैयार रखे जाएंगे।

सुविधाओं का व्यापक जाल

1. होल्डिंग एरिया और यात्री सुविधा

नई दिल्ली (NDLS), अजमेरी गेट साइड: 5896.66 वर्ग मीटर

शकूरबस्ती: 2231 वर्ग मीटर

आनंद विहार: 5000 और 8500 वर्ग फुट के दो क्षेत्र

फायदे

~6000 यात्रियों की क्षमता

तीन जोन: प्री-टिकटिंग, टिकटिंग, पोस्ट-टिकटिंग

शौचालय, पीने का पानी, पंखे

अतिरिक्त टिकट काउंटर, ATVM, पांडाल

प्लेटफॉर्म पहुँच के लिए अलग कतारें और अतिरिक्त FOB

2. टिकटिंग और तकनीकी उपाय

अनारक्षित टिकटिंग (UTS) काउंटर: 49+1

ATVM यूनिट: 25

मोबाइल/QR टिकटिंग: 100 यूनिट

M-UTS डिवाइस: 30

सहायकों की तैनाती: 22

“माय आई हेल्प यू” बूथ: 10 बूथ, RPF और कमर्शियल स्टाफ द्वारा संचालित

3. स्टेशन सुविधाएं और आराम

ट्रेन की जानकारी: मैनुअल बोर्ड 5, डिजिटल डिस्प्ले 3, इन्फोटेनमेंट टीवी 4

पब्लिक ऐड्रेस (PA) सिस्टम: हर गेट पर

संचार उपकरण: वॉकी-टॉकी 35, मेगाफोन बड़े 9, छोटे 5

कैटरिंग: 2 स्थायी + 1 होल्डिंग एरिया में

यात्री सुविधा: मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स हर कॉलम पर, साइन बोर्ड्स

पानी और टॉयलेट: पुरुष 115 यूरिनल + 14 WC + 14 वॉश बेसिन, महिला 40 WC + 40 वॉश बेसिन, विकलांग 1 यूनिट

4. पार्सल और गाड़ी व्यवस्था

पार्सल ऑफिस रश पीरियड में बंद

स्टेशन पर 10 गोल्फ कार्ट्स नियंत्रण में, ताकि भीड़ न बढ़े

1. अतिरिक्त सुरक्षा स्टाफ

लगभग 2100 RPF/RPSF स्टाफ तैनात

ट्रेनिंग: यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार, बुजुर्ग और दिव्यांगों की मदद

2. समन्वय और नियंत्रण

पुलिस, GRP, DMRC, NDMC और अन्य एजेंसियों के साथ नियमित बैठकें

एक्सेस कंट्रोल: केवल अधिकृत लोग प्रवेश पा सकेंगे

एंटी-सैबोटेज चेक: डॉग स्क्वॉड, DFMD, HHMD, BSM

विशेष ट्रेनें: RPF सुरक्षा में

3. तकनीकी सुरक्षा

CCTV: 115 स्टेशनों पर

PA सिस्टम: 536 स्टेशनों पर

कोच डिस्प्ले: 81 स्टेशनों पर, ट्रेन डिस्प्ले: 94 स्टेशनों पर

VHF सेट्स: स्टाफ के लिए 5W, Mini-Control Room में 25W

कंट्रोल रूम: 24x7 निगरानी, तीन शिफ्ट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

भावना किशोर
भावना किशोर Author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू... और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Cities Newsletter!
संबंधित खबरें

360 किलो संदिग्ध विस्फोटक बरामद, फरीदाबाद में मचा हड़कंप; आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा- बोले CM सैनी

360 किलो संदिग्ध विस्फोटक बरामद, फरीदाबाद में मचा हड़कंप; आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा- बोले CM सैनी

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई; ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत 48 महिलाओं समेत 260 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई; ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत 48 महिलाओं समेत 260 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

Aaj ka Mausam 10 November 2025 LIVE: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने दिल्ली-यूपी में बढ़ाई ठंड, इन राज्यों में आज बारिश का अलर्ट

Aaj ka Mausam 10 November 2025 LIVE: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने दिल्ली-यूपी में बढ़ाई ठंड, इन राज्यों में आज बारिश का अलर्ट

Bihar Vidhan Sabha Chunav (बिहार चुनाव न्यूज), 10 November 2025 Live: कल होगी दूसरे चरण की वोटिंग, तेजस्वी बोले जनता बदलाव चाहती है, ललन सिंह ने कहा- उन्हें हवाबाजी की आदत; जानें बिहार चुनाव से सारे अपडेट्स

Bihar Vidhan Sabha Chunav (बिहार चुनाव न्यूज), 10 November 2025 Live: कल होगी दूसरे चरण की वोटिंग, तेजस्वी बोले जनता बदलाव चाहती है, ललन सिंह ने कहा- उन्हें हवाबाजी की आदत; जानें बिहार चुनाव से सारे अपडेट्स

Kal Ka Mausam: कश्मीर से कन्याकुमारी तक बदला मौसम का तेवर, उत्तर में शीतलहर का कहर, दक्षिण में बरसेंगे बदरा

Kal Ka Mausam: कश्मीर से कन्याकुमारी तक बदला मौसम का तेवर, उत्तर में शीतलहर का कहर, दक्षिण में बरसेंगे बदरा