दिल्ली की शादी में बैंड मतलब 'नवीन बैंड'! शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' में भी किया है काम

Delhi Naveen Band : शादियों का मौसम चल रहा है। शहर से लेकर गांवों में धूमधाम और शान-शौकत से शांदियां हो रही हैं। शादियों में बैंड बाजा से लेकर तरह-तरह के खर्चे होते हैं। बारात उठने के समय बैंड बाजे का बहुत महत्व होता है। एक तरह से बैंड बाजे से ही शादी का माहौल बनता है।

Naveen Band of Sarojini Nagar

सरोजिनी नगर का नवीन बैंड।

Delhi Naveen Band : शादियों का मौसम चल रहा है। शहर से लेकर गांवों में धूमधाम और शान-शौकत से शांदियां हो रही हैं। शादियों में बैंड बाजा से लेकर तरह-तरह के खर्चे होते हैं। बारात उठने के समय बैंड बाजे का बहुत महत्व होता है। एक तरह से बैंड बाजे से ही शादी का माहौल बनता है। दिल्ली के सरोजिनी नगर स्थित नवीन बैंड बहुत प्रसिद्ध है। इसकी बुकिंग के लिए लोग उतावले रहते हैं। बैंड के संचालक अरुण का कहना है कि उनका यह बैंड 1975 से चल रहा है। यह बैंड दिल्ली के सबसे पुराने बैंड में से एक है। शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' में भी उनकी टीम ने बैंड बजाया था।

  • वेडिंग सीजन शुरू हो गया है।
  • शादियों में बैंड का महत्व है, जो शादी के माहौल को बनाता है।
  • दिल्ली के सरोजिनी नगर का नवीन बैंड बहुत प्रसिद्ध है।
  • बैंड के संचालक अरुण ने बताया कि उनका बैंड 1975 से चल रहा है।
  • यह बैंड दिल्ली के सबसे पुराने बैंड में से एक है।
  • शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' में भी उनकी टीम ने बैंड बजाया था।
  • इंडिया गॉट टैलेंट और अन्य बड़े कार्यक्रमों के लिए भी बैंड बजाने का काम किया है।
  • पहले बैंड में गैस वाली लाइट का उपयोग होता था, अब तकनीक में बदलाव आया है।
  • आज के समय में बैंड बुक करने पर स्टैंडर्ड पैकेज में बैंड, लाइट, बागी और ढोल शामिल होते हैं।
  • विंटेज कार की डिमांड पर बग्गी के बदले सुविधा भी उपलब्ध है।
  • शादी के व्यस्त दिनों में बैंड की कीमत लाखों में होती है।
  • नॉर्मल दिनों में बैंड की कीमत ₹35000 से शुरू होती है, लेकिन पहले से बुकिंग करनी होगी।
  • बैंड की बुकिंग के लिए संपर्क नंबर: 098115 50110।
विंटेज कार भी किराए पर देते हैं नवीन

नवीन अपने बीते दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि पहले उनकी टीम कंधे पर गैस वाली लाइट लेकर जाया करती थी लेकिन बढ़ती तकनीक के कारण अब सब कुछ बदल चुका है। वहीं अगर आप आज के समय में बैंड बुक करते हैं, तो आपको स्टैंडर्ड पैकेज में बैंड, लाइट, बागी और ढोल मिलेगी, इसके साथ ही अगर आपको विंटेज कार की डिमांड है, तो यह बग्गी के बदले उसकी भी फैसिलिटी देते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited