'मैंने दिल्ली एयरपोर्ट के ग्राउंड पर बम लगा दिया है', शख्स ने दिल्ली हवाईअड्डे पर कर दी बम की फर्जी कॉल
delhi airport bomb hoax call: डीसीपी ने कहा, 'आरोपी की तलाश में फर्जी कॉल करने वाले के नंबर का विवरण लेकर और उस पर तकनीकी निगरानी रखी गई, लेकिन कॉल करने वाले के बारे में पर्याप्त सुराग नहीं मिल सके। लगातार तकनीकी निगरानी पर, कथित मोबाइल नंबर कुशाग्र अग्रवाल के नाम पर पंजीकृत पाया गया।'
बम लगाए जाने की फर्जी कॉल करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाईअड्डा) उषा रंगनानी ने कहा कि कॉल की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली हवाईअड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया और पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया हालांकि, हवाईअड्डे की गहन तलाशी के बाद बम की धमकी वाली कॉल अफवाह निकली।
Muzaffarnagar News: 4 टाइमर बम के साथ पकड़ा गया युवक, STF मेरठ ने किया गिरफ्तार
डीसीपी ने कहा, 'उचित सत्यापन के बाद कॉल को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित उद्योग विहार थाने में स्थानांतरित कर दिया गया और आईपीसी की धारा 506 और 507 के तहत मामला दर्ज किया गया।' जांच के दौरान फोन करने वाले का मोबाइल नंबर कई बार मिलाया गया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया और कुछ देर बाद उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया।छापेमारी की गई लेकिन अग्रवाल घर पर मौजूद नहीं था।
मैन्युअल खुफिया जानकारी एकत्र की गई
डीसीपी ने कहा, 'उनके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने बताया कि अग्रवाल घर से बाहर हैं। इसके बाद, मैन्युअल खुफिया जानकारी एकत्र की गई और अग्रवाल को जनकपुरी में उसके एक ठिकाने से पकड़ लिया गया।' पूछताछ में अग्रवाल ने अपना अपराध कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि उसने व्यापक प्रचार पाने के लिए जानबूझकर फर्जी कॉल की थी। डीसीपी ने कहा, 'आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया गया है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited