दिल्ली पुलिस ने इंटरस्टेट साइबर फ्रॉड गैंग पर की कार्रवाई (सांकेतिक फोटो: Canva)
Delhi Cyber Fraud Arrest: दिल्ली पुलिस ने साइबर ठगी से जुड़ा एक बड़ा गिरोह पकड़ने में सफलता हासिल की है। अधिकारियों के अनुसार, 2.6 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले इस नेटवर्क के 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गैंग ‘डिजिटल अरेस्ट’, फर्जी ऑनलाइन निवेश और प्रेमजाल में फंसाकर लोगों से पैसे ठगने का काम करता था। पुलिस की टीम ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक चले विशेष अभियान के दौरान इन सभी को दबोचा।
दक्षिणी दिल्ली में दर्ज एक मामले में जालसाजों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक बुजुर्ग व्यक्ति को मनी लॉन्ड्रिंग का झूठा आरोप लगाते हुए धमकाया और उनसे 42.49 लाख रुपये हड़प लिए। इस सिलसिले में पाली (राजस्थान) और मध्य प्रदेश से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया तथा 7.08 लाख रुपये बरामद हुए। वहीं, उत्तर प्रदेश के आगरा में ऑनलाइन प्रेमजाल और निवेश घोटाले के जरिये 40.27 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी और ऊंचे रिटर्न का झांसा देकर पीड़ित को धोखा दिया था।
जांच में सामने आया कि गिरोह का सदस्य देवेंद्र कुमार कई बैंक खातों का उपयोग कर अवैध रूप से कमाए गए धन के स्रोत को छिपा रहा था और लगातार संदिग्ध लेन-देन कर रहा था। उसका साथी शिवम उर्फ आशु पहले से ही कई आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है। इसी अभियान में पंजाब के जालंधर से अनिल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसने साइबर अपराधियों को कई बैंक खाते मुहैया कराए थे। हिमाचल प्रदेश के ऊना से पुलिस ने नमन पुरी (26) को पकड़ा, जिसने एक व्यक्ति से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी।
पुलिस ने इसमें से 11 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा मेरठ में मोहम्मद परवेज को गिरफ्तार किया गया, जिसने एक शिक्षक को ऑनलाइन निवेश के नाम पर 33.9 लाख रुपये का चूना लगाया था, जिसमें से 1.75 लाख रुपये बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि शेयर बाजार निवेश घोटालों में भी कई गिरफ्तारी हुई हैं। सहारनपुर से दीपक सैनी और मुदित अरोड़ा को एक आईटी पेशेवर से 29.74 लाख रुपये की ठगी के आरोप में पकड़ा गया है। वहीं, कानपुर से मेहविश अख्तर को 31 लाख रुपये के फर्जी निवेश घोटाले में और महोबा से नीलेश कुमार को 26.9 लाख रुपये की ठगी के आरोप में हिरासत में लिया गया। पुलिस उपायुक्त (अपराध) आदित्य गौतम ने बताया कि इन सभी गिरफ्तारियों से जुड़े मामलों में कुल मिलाकर 2.61 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की ठगी की गई थी।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।