Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा तापमान, इस दिन बारिश के असार, जानें आज मौसम का हाल
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ने लगी है। यहां लोगों दोपहर में चुभने वाली धूप से लोग परेशान हो रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है।

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा तापमान
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में मौसम बदल गया है। ठंड की बजाए यहां अब गर्मी का एहसास होने लगा है। दिन-प्रतिदिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी दिल्ली में गर्मी से दोपहर के समय लोगों के पसीने छूटने शुरू हो गए हैं। यहां तेज खिली धूप अब चुभने लगी है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान के और बढ़ने की संभावना जताई है। अनुमान है कि आने वाले तीन से चार दिनों में दिल्ली में गर्मी और बढ़ सकती है। लेकिन दिल्लीवालों को अभी परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जल्द ही गर्मी से राहत देने के लिए बारिश जो दस्तक देने वाली है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -
आज दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली में सुबह के समय कई स्थानों पर हल्की धुंध देखने को मिली। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। तापमान बढ़ना शुरू हो गया है। दोपहर तक तेज धूप के कारण गर्मी का एहसास होने लगेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। शाम होते ही फिर मौसम सुहावना होने लगेगा और ठंडक का एहसास होगा।
इस दिन बारिश देगी दस्तक
दिल्ली में लगातार बढ़ रही गर्मी से राहत देने के लिए जल्द बारिश की दस्तक होने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 19 फरवरी की रात और 20 फरवरी को बारिश होने का अनुमान लगाया गया। बारिश से शहर के तापमान में कमी आएगी और मौसम सुहावना बना रहेगा।
एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा दिखा। तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है। 20 फरवरी को दोनों शहरों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा फरीदाबाद और गुरुग्राम में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। दोनों शहरों का न्यूनतम तापमान क्रमशः 10 और 12 डिग्री रह सकता है। वहीं अधिकतम तापमान क्रमशः 28 और 26 रहने की संभावना है। यहां आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

आज का मौसम, 26 March 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश में कहीं गर्मी का प्रकोप, कहीं बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज मौसम

Ghaziabad: तंदूर में थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, आरोपी शावेज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP Aaj Ka Mausam: यूपी में गर्मी का सितम शुरू, इस जिले में 40 के करीब पहुंचा पारा, कल से चलेंगी तेज हवाएं

Delhi Crime: नाबालिग दोस्तों ने नौवीं के छात्र का अपहरण कर की हत्या, घरवालों से मांगी 10 लाख की फिरौती-Video

Ghaziabad Car Fire: गाजियाबाद में धूं-धूं कर जली कार, चालक ने कूदकर बचाई जान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited