Delhi Budget 2025-26: महिला सम्मान निधि, किसानों को 3000 और छात्रों को लैपटॉप; 10 प्वाइंट में जानें दिल्ली वालों को बजट से क्या-क्या मिला
Delhi Budget 2025-26: दिल्ली विधानसभा में वार्षिक बजट 2025-26 पेश किया गया है। सीएम रेखा गुप्ता ने 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जिसमें महिला सम्मान निधि, किसानों और छात्रों को लैपटॉप, यमुना की सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के इरादे से पेश किया है। आइए आपको 10 प्वाइंट में बताएं दिल्ली बजट 2025-26 में किसे क्या मिला -

10 प्वाइंट में जानें दिल्ली वालों को बजट से क्या-क्या मिला
Delhi Budget 2025-26: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार यानी आज 25 मार्च को विधानसभा में दिल्ली का बजट पेश किया। इस दौरान सीएम ने यमुना नदी की सफाई, महिला समृद्धि योजना, पर्यटन, स्वास्थ्य, परिवहन, पानी, सीवर, मेट्रो और इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इसमें सीएम रेखा ने महिला समृद्धि योजना के तहत 5,100 करोड़, यमुना की सफाई के लिए 9,000 करोड़ रुपये, झुग्गी-झोपड़ियों और जेजे क्लस्टरों के विकास के लिए 696 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में विकास किया जाएगा, जिसे दिल्ली के बजट 2025-26 में शामिल किया गया है। आइए आपको बताएं दिल्ली वार्षिक बजट 2025-26 की 10 अहम बातें-
10 पॉइंट में जाने दिल्ली का बजट
1. सीएम रेखा गुप्ता ने पानी के संकट को दूर करने के लिए इमरजेंसी वाटर स्टोरेज के लिए 150 करोड़ रुपये आवंटित करने का ऐलान किया। इसके साथ ही वाटर बॉडीज के पुनरुद्धार के लिए 50 करोड़ और रेन वाटर हारवेस्टिंग के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि वे पड़ोसी राज्यों से पानी लाने की व्यवस्था करेंगी ताकि दिल्लीवासियों को पर्याप्त पानी मिल सके।
2. सीएम रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि अब दिल्ली के टैंकरों को जीपीएस सिस्टम से जोड़ा जाएगा, ताकि पानी की आपूर्ति में पारदर्शिता लाई जा सके। टैंकरों की ट्रैकिंग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पानी सही जगहों पर पहुंचे और कोई घोटाला न हो। इसके साथ ही इंटेलिजेंट मीटर भी लगाए जाएंगे, जो पानी की खपत का सही हिसाब रखेंगे।
3. दिल्ली के सीवेज और यमुना सफाई के लिए 9 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता और साफ पानी दिल्ली की पहचान बनेगी। यमुना नदी की सफाई और सीवेज सिस्टम के सुधार के लिए यह बजट पुरानी सरकारों की तुलना में तिगुना है। गुप्ता ने यह भी बताया कि पुराने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को 500 करोड़ रुपये की लागत से सुधारने की योजना बनाई गई है।
4. दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों और जेजे क्लस्टरों के विकास के लिए 696 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 करोड़ रुपये भी दिए गए हैं।
5. रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार नई औद्योगिक नीति लेकर आएगी, जिससे औद्योगिक समस्याओं का समाधान होगा। इसके अलावा, एक नई वेयरहाउसिंग पॉलिसी भी लागू की जाएगी और सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत की जाएगी, जिससे औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
6. सीएम गुप्ता ने दिल्ली को देश का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र बनाने का संकल्प लिया। उनका कहना था कि दिल्ली पहले व्यापार और उद्योग का केंद्र थी, लेकिन अब कुप्रबंधन के कारण व्यापारियों और उद्योगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बजट के जरिए दिल्ली में व्यापारियों और स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जाएगा।
7. मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार केवल वादा नहीं करती, बल्कि वादे निभाती है। उन्होंने दिल्लीवासियों को विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार हमेशा उनके पक्ष में काम करेगी। गुप्ता ने कहा कि जबकि पहले सरकारें बड़े महल बनवाती थीं, उनकी सरकार गरीबों के लिए घर बनाएगी और झुग्गीवासियों के लिए शौचालय बनाएगी।
8. दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 100 अटल कैंटीन खोले जाने की योजना है, जिसका उद्देश्य भोजन की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना है। इसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। गुप्ता ने कहा कि यह योजना दिल्ली को एक नया रूप देगी और आर्थिक विकास के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगी।
9. झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए 696 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, और इस योजना का उद्देश्य दिल्ली की समृद्धि में उन इलाकों को भी शामिल करना है, जो आज तक उपेक्षित रहे हैं। गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार का सपना एक समृद्ध और सशक्त दिल्ली का है और इसके लिए वे लगातार काम करेंगे।
10. मुख्यमंत्री गुप्ता ने यह आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आयुष्मान योजना को लागू नहीं होने दिया क्योंकि इसमें उनका नाम नहीं जुड़ा था। उन्होंने कहा कि जल्द ही लोगों को आयुष्मान योजना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लाभ मिलेगा। केंद्र की ओर से मिलने वाले पांच लाख के साथ ही दिल्ली सरकार आयुष्मान के तहत दिल्ली के लोगों को पांच लाख का टॉप-अप देगी, इसके लिए 2144 करोड़ रुपये आवंटित किए जा रहे हैं। हमने दिल्ली की महिलाओं के लिए 2500 रुपये के इनाम की घोषणा की थी। महिला समृद्धि योजना के तहत इसे लागू करने के लिए 5,100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

मेरठ: चार लाख के मुआवजे ने खोला कत्ल का राज, पत्नी ने प्रेमी संग रची थी स्नेक मर्डर की साजिश

ब्राह्मण समुदाय पर कमेंट मामले में अनुराग कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

Delhi Building Collapsed: दिल्ली में ढही चार मंजिला इमारत, कई लोगों के मलबे दबे होने की आशंका; 6 की मौत

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से मिलेगी राहत, यूपी-बिहार में बरसेंगे मेघ; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

महागठबंधन में अब क्लर्क का काम करेंगे तेजस्वी यादव; बिहार BJP अध्यक्ष ने ये कहकर लालू के बेटे की ली चुटकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited