Delhi School Bomb Threat Case: दिल्ली स्कूल बम धमकी मामले में 12वीं का छात्र गिरफ्तार, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे
दिल्ली पुलिस ने राजधानी के स्कूलों को बम धमकी भरे ईमेल भेजने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 12वीं कक्षा के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि छात्र ने परीक्षा से बचने के लिए यह कदम उठाया था और दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे थे।
सांकेतिक फोटो।
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में स्कूलों को बम की धमकी देने वाले मामले में चौंकाने वाले खुलासे करते हुए एक 12वीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार किया है। इस छात्र पर दिल्ली के कई स्कूलों में बम धमकी वाले ईमेल भेजने का आरोप है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह छात्र परीक्षा देने से बचने के लिए यह सब कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, उसने कई बार, कई स्कूलों को एक साथ ईमेल भेजे थे। एक बार तो उसने 23 स्कूलों को एक साथ ईमेल किया था। ताकि किसी को शक न हो, उसने हर बार अपने स्कूल के अलावा कई अन्य स्कूलों को भी ईमेल भेजा था। बता दें कि हाल ही में दिल्ली के कई स्कूलों को बम धमकी वाले ईमेल मिले हैं। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और इस छात्र तक पहुंची।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
गणतंत्र दिवस 2025 के परेड में कर्तव्य पथ पर आकर्षण का केंद्र रहेगी बिहार की झांकी
Chandigarh Grenade Attack Case: NIA ने तीन राज्यों में मारे छापे, खंगाले आतंकवादी हरप्रीत सिंह के ठिकाने; साजिश में पाकिस्तान का हाथ!
यूपी में बिछेगा एक्सप्रेसवे का जाल, गंगा-यमुना पर पुलों का होगा निर्माण, यहां बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज; 62 ITI फूंकेंगी जान
UP को 'महासौगात', एयरोस्पेस-इंडस्ट्रियल कॉरिडोर लगाएंगे चार चांद; इन सेक्टरों में युवाओं को मिलेगा रोजगार
Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर ‘स्वर्णिम भारत की दिखेगी झलक, गुजरात निकालेगा 'विरासत-विकास' की झांकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited