भाजपा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी, नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मुलाकात के लिए मांगा वक्त

BJP in Delhi: दिल्ली में भाजपा ने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मुलाकात के लिए उपराज्यपाल से समय मांगा है। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। इसमें ये कहा गया है कि दिल्ली में भाजपा के सभी सांसद और विधायक आपसे मिलना चाहते हैं।

BJP sought time from Delhi LG

वीरेंद्र सचदेवा ने विनय सक्सेना को लिखी चिट्ठी

Delhi Politics: दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसे भारतीय जनता पार्टी को तय करना है। बैठकों का दौर तेज हो गया है। इसी बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के एक दिन बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को नवनिर्वाचित विधायकों के साथ उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात करने के लिये समय मांगा।

वीरेंद्र सचदेवा ने विनय सक्सेना को लिखी चिट्ठी

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सक्सेना को पत्र लिखकर पार्टी के 48 नवनिर्वाचित विधायकों और सात लोकसभा सदस्यों के साथ उनसे (उपराज्यपाल से) मुलाकात के लिए समय मांगा। उन्होंने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं, दिल्ली से भाजपा सांसदों और हमारे नवनिर्वाचित 48 विधायक आपसे जल्द से जल्द मिलना चाहते हैं। कृपया अपनी सुविधानुसार मुलाकात का समय दें।’’

26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है भाजपा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर भाजपा 26 साल बाद सत्ता में लौटी है। पांच फरवरी को हुए चुनाव में ‘आप’ 70 विधानसभा सीट में से 22 सीट जीतने में सफल रही, जबकि कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई। भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार का गठन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद होने की संभावना है।

दिल्ली के नये मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी में चर्चा तेज हो गई है और इस शीर्ष पद के लिए चुनाव जीतने वाले कई वरिष्ठ नेताओं के नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ‘आप’ संयोजक एवं तीन बार मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल को हराकर बड़े नेता के रूप में उभरे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited