Delhi: सुलझा जामा मस्जिद और लाल किला में बम की झूठी धमकी का मामला, आरोपी गिरफ्तार, नशे की हालत में किया कॉल
बीते दिनों दिल्ली के जामा मस्जिद और लाल किला में बम होने की फर्जी कॉल आई थी। मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कबूला है कि उसने नशे की हालत में कॉल कर बम की झूठी सूचना दी थी।

जामा मस्जिद और लाल किला में बम की झूठी धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
Delhi: बीते दिनों दिल्ली के जामा मस्जिद और लाल किला को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जानकारी के लिए बता दें कि 10 अप्रैल को पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि जामा मस्जिद और लाल किले में बम लगाया गया है। बम लगाने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत इन दोनों स्थानों की सुरक्षा बढ़ाई गई और आगे की जांच की गई। जांच के दौरान सामने आया कि यह कॉल फर्जी था।
बम से उड़ाने की धमकी के इस फर्जी कॉल का मामला थाना जामा मस्जिद में दर्ज किया गया। इस मामले की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस की सेंट्रल जिले की थाना जामा मस्जिद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जामा मस्जिद और लाल किला जैसे संवेदनशील इलाकों में बम होने की झूठी कॉल करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गाजियाबाद के नंबर से आया था फर्जी कॉल
पुलिस ने फर्जी कॉल करने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए तकनीकी निगरानी, मोबाइल IMEI ट्रैकिंग, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) एनालिसिस और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली। इस जांच में सामने आया कि जिस नंबर से कॉल आया था वह गाजियाबाद के सद्दाम नामक एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड था। जांच के दौरान व्यक्ति ने बताया कि उसका फोन 6 अप्रैल को उत्तराखंड के रुड़की में खो गया था।
फर्जी कॉल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि यह फोन अब दिल्ली के करावल नगर निवासी आसिफ नाम के व्यक्ति के पास है। जब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो पता चला कि आसिफ वहां से जा चुका है। लगातार निगरानी के बाद 14 अप्रैल की रात करीब 11 बजे उसे जीटीबी अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आसिफ ने कबूल किया कि उसे फोन रुड़की में मिला था और नशे की हालत में उसने 10 अप्रैल को पहाड़गंज इलाके से 112 नंबर पर झूठी बम की कॉल की थी। बाद में उसने सबूत मिटाने के लिए सिम कार्ड तोड़कर फेंक दिया।
पुलिस ने मोबाइल फोन किया जब्त
पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट एम.हर्षवर्धन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की अफवाह फैलाने से कानून व्यवस्था को नुकसान होता है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

Bihar Weather: बिहार में गर्मी से राहत, बारिश और आंधी से मौसम हुआ सुहावना; इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी!

आज का मौसम, 16 June 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देशभर में मौसम ने बदली करवट, उत्तर से दक्षिण तक मानसून की दस्तक; कई राज्यों में अलर्ट!

Delhi Weather: छाता-रेनकोट रखें तैयार, गर्मी से राहत दिलाने आई बरसात; 3 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

समझौते से बनी बात, गाजीपुर पार्किंग विवाद की FIR दिल्ली हाईकोर्ट ने की रद्द

स्विमिंग पूल में डूबने से 6 साल के इकलौते मासूम की मौत, MCD पर लगा लापरवाही का इल्जाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited