Delhi Crime News: दोस्त की बहन को छेड़ने पर युवक की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime News: दिल्ली में सुभाष प्लेस पर चार युवकों ने मिलकर दोस्त की बहन को छेड़ने वाले युवक की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि इसमें से तीन आरोपी नाबालिग हैं।
दोस्त की बहन को छेड़ने पर युवक की हत्या
Delhi Crime News: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके में चार लोगों ने एक 15 साल के किशोर की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि इन चारों आरोपियों में से तीन नाबालिग है। मृतक की मां की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोस्त की बहन को परेशान करने पर चारों लड़कों ने 15 साल के लड़के की जमकर पिटाई की। सिर पर गहरी चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि नीतीश की मां के बयान के आधार पर सुभाष प्लेस में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरू किया। उन्होंने तकनीकी निगरानी भी शुरू कर दी है, मुखबिरों को भी शामिल किया गया है और स्थानीय स्रोतों से भी खुफिया जानकारी जुटाई गई है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इसके बाद जाल बिछाया गया और थोड़ी देर की तलाश के बाद महेंद्र और तीनों नाबालिगों को शकूरपुर से पकड़ लिया गया। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। आरोपियों ने इस घटना के पीछे की वजह के बारे में पुलिस को जानकारी दी।
दोस्त की बहन को छेड़ने पर युवक की हत्या
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान मालूम हुआ कि जितेन्द्र और नीतीश नामक दो लड़के उनके दोस्त की बहन को हर दिन परेशान कर रहे थे। इसलिए उन सभी ने दोनों लड़कों को सबक सिखाने का फैसला किया। पुलिस ने बताया कि उनके बीच झगड़ा हुआ, जिसमें एक के सिर में गंभीर चोट आ गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जितेंद्र और नीतीश की पिटाई करने के बाद आरोपी महेंद्र और अन्य तीन आरोपी वहां से फरार हो गए। नीतीश की मां ने उसे भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
BPSC के छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन का कर रहे थे विरोध
7 राज्यों की तस्वीर बदल देगी 900KM लंबी रेल लाइन, 14 जिलों में बनेंगे 64 स्टेशन; किसानों की होगी चांदी
आज का मौसम, 06 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी; जानें दिल्ली-यूपी में मौसम का हाल
Delhi Fire News: दिल्ली के होटल में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद
दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार, मध्यम श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई; जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited