भोपाल

इंदौर में भीषण सड़क हादसा; मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से नाबालिग समेत दो महिलाओं की मौत, 24 घायल

इंदौर जिले में सोमवार शाम खेतिहर मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक नाबालिग लड़की और दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि लगभग 24 अन्य घायल हुए। हादसा चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र के पास तब हुआ जब मजदूर दिनभर का काम खत्म कर घर लौट रहे थे। प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद देने और घायलों का पूर्ण इलाज सुनिश्चित करने की घोषणा की है।

Tragic Tractor-Trolley Accident in Indore

इंदौर में दर्दनाक ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसा

Indore Tractor Trolley Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सोमवार देर शाम एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें खेतिहर मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में एक नाबालिग लड़की और दो महिलाओं की मृत्यु हो गई, जबकि लगभग 24 अन्य मजदूर घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र के पास तब हुई जब दिनभर का काम खत्म कर मजदूर अपने घर लौट रहे थे और ट्रॉली पुलिया के मोड़ पर संतुलन खो बैठी। घटना स्थल जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में है। मृतकों में दो महिला मजदूर जानी बाई और कमला बाई शामिल हैं, जिनकी उम्र लगभग 45 वर्ष थी। प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए प्रत्येक को चार-चार लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।

एसडीओपी प्रशांत भदौरिया ने बताया कि हादसे में घायल 24 मजदूरों को सांवेर और इंदौर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि 14 वर्षीय अर्पिता अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ गई। एसडीओपी प्रशांत भदौरिया ने यह भी कहा कि अस्पताल में भर्ती एक अन्य घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

इस बीच, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक तुलसीराम सिलावट ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। सिलावट ने आगे बताया कि इस मामले पर उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी बात की है और प्रदेश सरकार घायल लोगों का पूर्ण इलाज सुनिश्चित करेगी।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

 Nilesh Dwivedi
Nilesh Dwivedi Author

निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज... और देखें

End of Article