Bhopal: ये है भोपाल में अजब प्रेम की गजब कहानी, आधे रस्ते प्रेमिका को छोड़ भागा प्रेमी
Bhopal: एक साल पहले पीड़िता की आरोपी से जान-पहचान हुई थी। आरोपी पहले से शादीशुदा था, ये बात उसने पीड़िता से छुपाई। पीड़िता ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो स्टांप पर शादी भी कर ली। इसके बाद दोनों ने घर से भागने की योजना बनाई। युवती आरोपी की बताई हुई जगह पहुंची, इसके बाद युवक ने पीड़िता से 500 रुपए लिए और बिना बताए मौके से फरार हो गया। खुद के साथ हुए धोखे के बाद पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया।
भोपाल में प्रेमी अपनी प्रेमिका को बीच रस्ते छोड़कर हुआ फरार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- आरोपी युवक पहले से था शादीशुदा
- पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो नोटेरी स्टांप पर शादी भी की
- भागने के लिए पीड़िता को घर से बुलाकर बीच रस्ते में मौके से फरार हो गया
आरोपी युवक ने युवती को घर से भागने के लिए बुलाया। इसके बाद युवती जब बैग लेकर उसकी बताई जगह पर पहुंची तो आरोपी ने युवती से 500 रुपए लिए और फरार हो गया। इसके बाद युवती कोलार थाने में पहुंची व आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस के मुताबिक, युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
शादी का झांसा दे किया देह शोषणकोलार थाने के एसएचओ चंद्रकांत पटेल के मुताबिक, एक 19 वर्षीय युवती ने एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित शादी का झांसा देकर 10 माह तक रेप करने के आरोप मामला दर्ज करवाया है। युवती ने आरोप लगाया है कि, आरोपी से उसकी पहचान एक साल पहले हुई थी। इस बीच आरोपी ने अपने पहले से शादीशुदा होने की बात उससे छुपाई। इसके बाद युवक ने उसे शादी करने का झांस दिया व 10 महीने तक रेप किया। इसके बाद वह जब भी शादी करने की बात कहती थी, आरोपी उसे टाल देता था। इसके बाद जब पीड़िता को उसके पहले से शादीशुदा होने की जानकारी मिली तो आरोपी ने उसे झांसा दिया कि, वह अपनी पत्नी को छोड़ देगा और उसके साथ शादी करेगा।
पीड़िता से 500 रुपए लेकर हुआ अरोपी फरारकोलार एसएचओ के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि, आरोपी पर उसने शादी का दबाव बनाया तो उसने पीड़िता के साथ नोटरी स्टांप के जरिए आरोपी ने शादी कर ली। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ कहीं दूर भागने की योजना बनाई। आरोपी ने पीड़िता को नई जगह पर जिंदगी शुरू करने का झांसा देकर घर से बुलाया। एसएचओ के मुताबिक, युवती घर से भागकर आरोपी की बताई जगह पर पहुंची। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता से 500 रुपए लिए और मौके से चला गया। इसके बाद आरोपी वापस नहीं लौटा और उसने मोबाइल भी बंद कर लिया। इसके बाद पीड़िता को खुद के साथ धोखा होने का अहसास हुआ। अब पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Delhi Bomb Hoax: दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सप्ताह भर में तीसरी बार दहशतगर्दों ने डराया
ग्रेटर नोएडा में खौफनाक वारदात, कमरे में मिली पति की लाश; पत्नी फरार
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद पड़े मंदिर को पुलिस ने खोला, कभी दंगों के बाद हिंदुओं ने छोड़ दिया था इलाका
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक का काम कितना हुआ पूरा, यहां जानें पूरा अपडेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited