Bhopal Power Cut: भोपाल के 60 इलाकों में बिजली कटौती, जानें कितनी देर तक गुल रहेगी बत्ती
भोपाल के करीब 60 इलाकों में बुधवार को बिजली कटी रहेगी। इन इलाकों में 30 मिनट से लेकर 5 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिस कारण बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इन क्षेत्रों में राहुल नगर, साकेत नगर, अलकापुरी, बाग मुगालिया, शक्ति नगर और अन्य कई इलाके शामिल हैं।

सांकेतिक फोटो
Bhopal Electricity Cut: भोपाल के लोगों को बुधवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान 60 इलाकों में 30 मिनट से लेकर 5 घंटे तक बिजली कटी रहेगी। यह कटौती बिजली कंपनी के मेंटेनेंस कार्य के चलते की जा रही है। जिस कारण प्रमुख रूप से राहुल नगर, साकेत नगर, अलकापुरी, बाग मुगालिया, शक्ति नगर, इडन पार्क, मिसरोद, लहारपुर, अमरावतखुर्द, और बरखेड़ा पठानी आदि इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। ऐसे में नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी कामों को पहले से ही निपटा लें, ताकि बाद में उन्हें कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
भोपाल में किन इलाकों में होगी बिजली कटौती
सुबह 4:00 से 5:00 बजे तक
साकेत नगर, अलकापुरी, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, रेलवे कॉलोनी, पंचवटी, दशहरा मैदान सेक्टर-2, बरखेड़ा पठानी, बीडीए कॉम्प्लेक्स, शक्तिनगर, दुर्गा नगर, कृष्णा कॉलोनी, नरेंद्र नगर, मजदूर विकास कॉलोनी और आसपास के इलाकों में बिजली कटी रहेगी।
सुबह 9:30 से 10:00 बजे तक और दोपहर 12:00 से 12:30 बजे तक
इडन पार्क, प्रेस्टीज हेरिटेज, हरिपुरम कॉलोनी, ओपेल हाइट्स, मिरकार कॉलोनी, क्रिस्टल ग्रीन, भवानी नगर, मिसरोद, फॉर्च्यून डिवाइन सिटी, बागली रोड, ग्लोबल अनंता, जाटखेड़ी, 16 एकड़, बागमुगालिया बस्ती, कोरल कॉटेज और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक और दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक
अमरावत खुर्द, वेदवती हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गिरनार कॉलोनी, गिरनार हिल्स और आस-पास के क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
राधा-कृष्णा इन्क्लेव, भेल संगम टॉवर, आदि परिसर, रजत विहार, लैंडमार्क, वैष्णो परिसर, लैंडमार्क स्क्वेयर और आसपास के इलाके बिजली कटौती की मार झेलेंगे।
सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक
श्याम नगर, पातरा रोड, पुष्पम अपार्टमेंट, पटेल नगर, राहुल नगर, शबरी नगर, गुरुद्वारा रोड और आसपास के इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक
महेशमती कॉलोनी, गायत्री विहार, ऋषिकेश विहार, सिल्वर स्टेट, अरविंद विहार, रामेश्वरम, बाग सेवनिया, पुरानी बस्ती, शंकराचार्य फ्लॉवर सिटी, द्वारिका परिसर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक
बागमुगालिया एक्सटेंशनस, लहारपुर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटी रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

'हिंदू से मुसलमान बना था रहमान', छांगुर बाबा गिरोह का एक और शख्स गिरफ्तार

Agra News: कोर्ट से वापस आ रही थी महिला, रास्ते पर बरसाईं गोलियां; इस पर हत्या का शक

महाराष्ट्र में गर्माया भाषा विवाद; राज ठाकरे की सरकार को चेतावनी, बोले- हिंदी अनिवार्य हुई तो MNS स्कूलों को कर देगी बंद

झारखंड-बंगाल ‘एलिफेंट कॉरिडोर’ बना मौत का गलियारा, 45 दिन में 7 हाथियों की मौत

Greter Noida: UPPSB-गंगा मिशन का बड़ा प्लान, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की करेगा ऑनलाइन मॉनिटरिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited