UP : कौशांबी में बड़ा रोड एक्सीडेंट, नेशनल हाईवे पर डंपर से टकराई कार; 5 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में डंपर से अनियंत्रित कार के टकराने से उममें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही एक आल्टो कार ककोढा़ गांव के सामने अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में जाकर एक डंपर से टकरा गई।

(सांकेतिक फोटो)
कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर बृहस्पतिवार शाम दूसरी लेन में चल रहे एक डंपर से अनियंत्रित आल्टो कार के टकराने की दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना कोखराज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ककोढा़ गांव के सामने हुई। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि देर शाम प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही एक आल्टो कार ककोढा़ गांव के सामने अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में जाकर एक डंपर से टकरा गई।
यहां के थे मृतक
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में घायल एक महिला सहित दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो मृतकों की पहचान फतेहपुर जिले के एमरा गांव के रहने वाले राज बहादुर (55) और आदित्य कुमार (35) के रूप में हुई है। शेष तीन लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद ही बाकी के लोगों की पहचान हो सकेगी। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया हालांकि चालक मौके से फरार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। साल 2018 में छत्रपत...और देखें

Aaj ka Mausam 11 July 2025 LIVE: सावन के पहले दिन दिल्ली, यूपी में झमाझम बरसेंगे मेघ, राजस्थान में भी जारी बारिश का अलर्ट, उमस वाली गर्मी से मिलेगी राहत

पटना के वेटनरी कॉलेज में चली गोलियां, क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ विवाद, युवक को गोली मारकर आरोपी फरार

Sawan 2025: देशभर के शिवालयों में जुटे श्रद्धालु, सावन माह का भव्य-दिव्य शुभारंभ; हर कोना हुआ भक्तिमय

यूपी के मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का तांडव, बाइक सवार से टक्कर के बाद की डंडों से जमकर पिटाई

बारिश बनी राहत भी और मुसीबत भी; दिल्ली में फिर उभरी जलभराव की समस्या, अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited