GAIL share : आज 6 फीसदी उछला स्टॉक, ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश, दे दिया 195 रुपये का टारगेट; जानें वजह
GAIL share price : GAIL के शेयरों में 6% तक की तेजी देखने को मिली है। ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने इसे BUY रेटिंग दी है और 195 रुपये का टारगेट तय किया है। जानिए GAIL की आगामी योजनाएं, बाजार पर असर और निवेशकों के लिए कितना फायदेमंद रहेगा यह स्टॉक।

GAIL में पैसा लगाना फायदे का सौदा? जानें 195 रुपये के टारगेट का पूरा सच!
- ब्रोकरेज बुलिश: Motilal Oswal ने 195 रुपये का टारगेट दिया
- तेजी का कारण: PNGRB के नए टैरिफ बदलाव से शेयरों को बढ़त
- पिछला परफॉर्मेंस: पिछले 5 साल में 223% से ज्यादा का रिटर्न
GAIL share price target : सोमवार, 24 मार्च को पेट्रोलियम और नेचुरल गैस बोर्ड (PNGRB) से जुड़े नए बदलावों के चलते सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी GAIL और गुजरात स्टेट पेट्रोनट लिमिटेड (GSPL) के शेयरों में 6% तक की तेजी देखी गई। इसमें बढ़त गिरावट का सिलसिला जारी है। सुबह 10:11 बजे यह 183.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। बता दें PNGRB प्राकृतिक गैस पाइपलाइन टैरिफ नियमों, 2008 में संशोधन करने की योजना बना रहा है और 11 अप्रैल तक सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी गई हैं।
ब्रोकरेज हाउस GAIL पर बुलिश , 195 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने GAIL के शेयरों पर "BUY" रेटिंग बनाए रखी है। बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, पिछले छह महीनों में इस स्टॉक में 17.73% की गिरावट आई है, जबकि पिछले 5.5 महीनों में इसमें लगभग 30% की गिरावट देखी गई है। हालांकि, FY25 के लिए स्टॉक का मूल्यांकन आकर्षक माना जा रहा है, क्योंकि यह 9.2-गुना प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) पर कारोबार कर रहा है।
GAIL की अपकमिंग प्रोजेक्ट और आउटलुक
GAIL अपनी पेट्रोकेमिकल क्षमता को 2.7 MMTPA तक बढ़ाने की योजना बना रहा है। इसके अलावा, कंपनी का ट्रांसमिशन और बाजार दृष्टिकोण मजबूत नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि ट्रांसमिशन वॉल्यूम्स में वृद्धि देखने को मिलेगी, जिससे कंपनी को फायदा होगा।
GAIL पर 35 विश्लेषकों की राय में से 27 ने "BUY" की सिफारिश दी है, जबकि पांच ने "HOLD" और तीन ने "SELL" की सिफारिश की है। विश्लेषकों के अनुसार, स्टॉक में 16% की संभावित वृद्धि देखी जा सकती है।
PNGRB के नियमन संशोधन से GSPL को सबसे बड़ा लाभ होने की संभावना है। Citi के अनुसार, अगर 75% से अधिक वॉल्यूम का स्तर पार हो जाता है, तो GSPL को कम टैरिफ का फायदा मिलेगा। CLSA का मानना है कि इस बदलाव से इंड्राप्रस्थ गैस और महानगर गैस के ऑपरेटिंग खर्चों में कमी आएगी, जबकि गुजरात गैस के औद्योगिक ग्राहकों के लिए गैस की लागत बढ़ सकती है।
GAIL Share Price History
GAIL के शेयर शुक्रवार को 174.70 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद स्तर 168.45 रुपये से 3.71% या 6.25 अंक ज्यादा था। इस दौरान स्टॉक का उच्चतम स्तर 177.25 रुपये और न्यूनतम स्तर 168.55 रुपये रहा। पिछले एक हफ्ते में शेयर 10.60% बढ़ा है। दो हफ्तों में 10.46% की बढ़त दिखी है। दो साल में इसने 66.30% का रिटर्न दिया है। पांच साल में 223.76% की तेजी आई है। पिछले छह महीनों में 17.73% की गिरावट देखने को मिली है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Amul Milk Price: मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी दूध के दाम बढ़ाए, नई कीमत एक मई से होगी लागू

Gold-Silver Price Today 30 April 2025: अक्षय तृतीया के दिन लुढ़के सोना-चांदी के दाम, जानें अपने शहर के रेट

Union Cabinet: उत्तर पूर्व में मेघालय से असम के बीच कॉरिडोर को यूनियन कैबिनेट ने दी मंजूरी, 22,864 करोड़ रु की लागत से होगा तैयार

New Financial Rules: ट्रेन का वेटिेंग टिकट, ATM से कैश विदड्रॉल और ओला-उबर के किराये समेत 1 मई से बदलेगा क्या-क्या, जान लीजिए यहां

Bajaj Finance Share Target: हर शेयर पर 12 रु का डिविडेंड देगी बजाज फाइनेंस, मजबूत Q4 नतीजों के एक्सपर्ट्स ने दी BUY रेटिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited