UP Budget 2023-24 Highlights: छात्रों, वकीलों पर मेहरबानी से लेकर मेट्रो की सौगात तक, जानें यूपी बजट में क्या है खास
UP Budget 2023-24 Highlights in Hindi, Uttar Pradesh Budget 2023 Highlights PDF in Hindi: योगी सरकार 2.0 के इस दूसरे बजट में किसान, युवाओं, महिलाओं, गरीबों को साधने के साथ-साथ एक्सप्रेसवे जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है। यूपी सरकार के इस बजट की खासियतों पर एक नजर-
यूपी विधानसभा में बजट पेश करते वित्त मंत्री सुरेश खन्ना।
अपराध में आई कमी-खन्नाडकैती में 80 फीसदी की कमी, दूसरे अपराध भी घटेवित्त मंत्री के अनुसार साल 2022 में साल 2016 की तुलना में डकैती में 80.31 प्रतिशत, लूट में 61.51 प्रतिशत हत्या में 32.45 प्रतिशत, बलवा में 51.65 प्रतिशत, गृहभेदन में 5.59 प्रतिशत, चोरी में 17.22 प्रतिशत, रोड होल्डअप में 100 प्रतिशत व फिरौती हेतु अपहरण में 43.18 प्रतिशत की कमी आयी है। अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं ।
औद्योगिक गलियारा विकसित होगागोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 200 करोड़गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ गोरखपुर में औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाएगा। इसके लिए 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया। इसके अलावा पांच लाख रोजगार सृजन करने के लिए राज्य में बनाए जा रहे एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारे बनाए जाएंगे। इसके तहत पूर्वाचल एक्सप्रेस वे और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के किनारे 6 स्थानों पर औद्योगिक निर्माण संकुल बनाने का फैसला किया गया है।
स्वास्थ्य व्यवस्था पर जोरहर जिले में खुलेंगे मेडिकल कॉलेजवित्त मंत्री ने बजट भाषण में स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए 12 हजार 650 करोड़ खर्च करने का एलान किया है। सरकार ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का भी लक्ष्य तय किया है। 14 नए मेडिकल कॉलेज के लिए 2191 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
स्टार्टअप को बढ़ावा देने की पहलवित्त मंत्र ने कहा कि उप्र स्टार्टअप नीति-2020 के अन्तर्गत कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ऊर्जा, खादी, शिक्षा, पर्यटन, परिवहन आदि क्षेत्रों में स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश में 50 इन्क्यूबेटर तथा 7200 स्टार्टअप्स कार्यरत हैं। इन्क्यूबेटर्स को बढ़ावा देने तथा स्टार्टअप्स के लिये सीड फण्ड हेतु 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप्स नीति हेतु 60 करोड़ रूपये प्रस्तावित है।
एक्सप्रेस-वे के लिए 235 करोड़ रुपयेवित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने झांसी- चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 235 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसके अलावा कपड़ा क्षेत्र में 31 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।
कन्या सुमंगला योजना के लिए बजटवित्त मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तगत प्रति लाभार्थी को 15,000 रुपये तक की धनराशि से दी जा रही है। वित्तीय वर्ष 2023-2024 हेतु 1050 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
युवा अधिवक्ताओं के लिए आर्थिक सहायतायुवा अधिवक्ताओं को कार्य के शुरुआती 3 वर्षों के लिए किताब एवं पत्रिका क्रय करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के लिये 10 करोड़ रुपए तथा युवा अधिवक्ताओं के लिये कॉपर्स फंड हेतु 5 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।
गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतानवित्त मंत्री ने कहा- हमारी सरकार द्वारा प्रदेश के लगभग 46 लाख 22 हजार गन्ना किसानों को वर्ष 2017 से अब तक 1,96,000 करोड़ रुपये से अधिक का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया जो वर्ष 2012 से 2017 तक की अवधि में किए गए कुल गन्ना मूल्य भुगतान 95,125 करोड़ रु. से 86,728 करोड़ रु.अधिक है।
विवाह योजना के लिए 600 करोड़ रुपएयोगी सरकार की तरफ से बजट पेश करते हुए कन्या सुमंगला योजना के लिए 1050 करोड़ रुपये का बजट। विवाह योजना के लिए 600 करोड़ रुपये। विधवाओं के लिए 4032 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। साथ ही 3 महिला पीएसी बटैलियन भी बनेगी।
खूब बजीं तालियांबजट के दौरान जब यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 2016 की तुलना में 2022 में अपराधों में आई कमी की लिस्ट गिनाई तो सदन तालियों से गूंज उठा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Gold-Silver Price Today 13 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में फिर आई गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Economic Conclave 2024: यू-ट्यूब से होने वाली कमाई का क्या करते हैं गडकरी? पा चुके हैं गोल्डन बटन
Sensex down: सेंसेक्स 1100 अंक फिसला, निफ्टी 24200 से नीचे; टाटा और JSW स्टील में जोरदार गिरावट
IPO GMP: Mobikwik Vs Vishal Mega Mart Vs IKS Vs International Gemmological Vs Sai Life, किस IPO का GMP सबसे ज्यादा
HAL share price Target: HAL शेयर में तेजी, 13500 करोड़ रुपये की हुई डील, अभी 22 फीसदी और भागेगा?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited