Tata Motors Share Price : धूम मचा रहा है टाटा मोटर्स का शेयर, जानिए डिविडेंड और डिमर्जर पर नया अपडेट

Tata Motors Share Price : टाटा मोटर्स के विभाजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। शेयरधारकों की मंजूरी के बाद, सभी की निगाहें विभाजन पर टिकी हैं। किस अनुपात में कारोबार का विभाजन किया जाएगा और इसका टाटा मोटर्स के शेयरधारकों की मौजूदा हिस्सेदारी पर क्या असर होगा? इससे पहले टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।

tata motors share price, tata motors share, tatamotors share price, Tata Motors

टाटा मोटर्स शेयर प्राइस में तेजी

Tata Motors Share Price : देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड (लाभांश) की घोषणा कर सकती है। कंपनी ने यह जानकारी दी है कि वह अपने जनवरी-मार्च 2025 (Q4) तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड की सिफारिश पर भी विचार करेगी। इससे पहले टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस में तेजी देखने के मिल रही है। टाटा मोटर्स की कीमत आज 718.55 रुपये है, जो 1.42% की वृद्धि दर्शाता है, तथा छह महीने का बीटा 2.1208 है, जो बड़े मूल्य उतार-चढ़ाव की प्रवृत्ति को दर्शाता है।

बोर्ड मीटिंग की तारीख

टाटा मोटर्स की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक मंगलवार, 13 मई 2025 को होने वाली है। इस बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स को मंजूरी दी जाएगी। कंपनी आमतौर पर अपने तिमाही नतीजे बाजार बंद होने के बाद (3:30 बजे के बाद) जारी करती है।

ट्रेडिंग विंडो बंद

कंपनी ने पहले ही 18 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया था कि 25 मार्च 2025 से लेकर 48 घंटे तक (Q4 रिजल्ट जारी होने के बाद तक) ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी। इस दौरान कंपनी के इनसाइडर कोई शेयर लेनदेन नहीं कर सकेंगे।

टाटा मोटर्स डिविडेंड 2025 घोषणा

अपनी चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा के साथ, टाटा मोटर्स बोर्ड कंपनी के साधारण शेयरों पर डिविडेंट, अगर कोई हो तो घोषित करने के लिए शेयरधारकों को अनुमोदन के लिए विचार करेगा और सिफारिश करेगा।

टाटा मोटर्स डिमर्जर 2025, डिमर्जर को शेयरधारकों की मंजूरी

6 मई 2025 को टाटा मोटर्स के शेयरधारकों ने कंपनी के डिमर्जर प्रस्ताव को भारी बहुमत से मंजूरी दी। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, प्रस्ताव को 99.9995% वोटों से स्वीकृति मिली।

कंपनी दो हिस्सों में बंटेगी

इस डिमर्जर के तहत टाटा मोटर्स को दो नई लिस्टेड कंपनियों में विभाजित किया जाएगा, एक वाणिज्यिक वाहनों के लिए और दूसरी यात्री वाहनों (Passenger Vehicles + EV + JLR) के लिए।

डिमर्जर की समयसीमा

कंपनी ने अपनी निवेशक प्रस्तुति में बताया था कि यह डिमर्जर प्रक्रिया वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही (Q3 FY26) तक पूरी होने की संभावना है। रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी बाकी है।

(डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार के बारे में जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited