1 रु से भी कम का पेनी स्टॉक उछला, स्टैंडर्ड कैपिटल ने 170 करोड़ रु के NCDs अलॉट किए

Standard Capital Markets ने ₹170 करोड़ जुटाने के लिए 17,000 अनलिस्टेड, अनरेटेड और सुरक्षित NCDs का अलॉटमेंट किया है। यह फंडराइजिंग प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए की गई है। इससे पहले इसी हफ्ते कंपनी ने ₹130 करोड़ के 13,000 NCDs Series III के तहत जारी किए थे।

Best stock under 100, JTL Industries share price target

Standard Capital शेयर।

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स (Standard Capital Markets) के शेयरों ने 15 मई को 2.56% की बढ़त के साथ 0.40 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। यह उछाल तब आया जब कंपनी ने ₹170 करोड़ के नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के अलॉटमेंट की घोषणा की। कंपनी के बोर्ड ने 14 मई 2025 को हुई बैठक में सीरीज IV के तहत 17,000 सुरक्षित, अनरेटेड और अनलिस्टेड NCDs को ₹1,00,000 प्रति डिबेंचर की दर से अलॉट करने को मंजूरी दी। ये डिबेंचर्स प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जारी किए गए हैं।

Series III इश्यू भी पूरा, कुल फंडिंग ₹300 करोड़ के पार

कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि Series III के तहत पहले ही ₹130 करोड़ के 13,000 NCDs का अलॉटमेंट इस हफ्ते किया गया था। अब Series IV के साथ, कुल ₹300 करोड़ की फंडिंग पूरी हो चुकी है।

शेयर परफॉर्मेंस: 5 साल में 900% का मल्टीबैगर रिटर्न

Standard Capital का यह पेनी स्टॉक महज ₹0.40 पर ट्रेड कर रहा है, लेकिन पिछले पांच वर्षों में इसने करीब 900% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर: ₹1.77 (जुलाई 2024) बनाया है। 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर ₹0.37 (7 मई 2025) बनाया है। वहीं मार्केट कैप: ₹65 करोड़ से अधिक है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited