बिजनेस

सोने का भाव आज का 14 अक्टूबर 2025: सोना-चांदी के रेट में रिकॉर्ड उछाल, फटी रह जाएंगी आंखें, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

Gold and Silver Price Today in India (सोना का भाव आज का, Sone Ka Bhav Aaj Ka) 14 October 2025: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और रोज नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। इनकी कीमतों पर देश और दुनिया की आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों का भी खासा असर पड़ता है। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई समेत देश के प्रमुख शहरों में आज के 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं। साथ ही चांदी की कीमतें भी जानें।

Gold price today,Silver price today

सोना चांदी का ताजा भाव जानिए (तस्वीर-Canva)

Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 14 October 2025 : देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में चढ़ाव जारी है। हाल के दिनों में अधिकांश समय इन धातुओं ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। सोने-चांदी ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर ₹1,26,152 प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमत बढ़कर ₹1,78,100 प्रति किलोग्राम पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 2,850 रुपये मजबूत होकर पहली बार 1,30,800 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गईं। चांदी भी 6,000 रुपये के उछाल के साथ 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स समेत) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जो लगातार 5वें दिन की बढ़त है। पिछले बाजार सत्र में यह 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। मंगलवार को घरेलू वायदा कारोबार में भी सोने और चांदी की कीमतें नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के वायदा भाव 2,301 रुपये यानी 1.84 प्रतिशत बढ़कर 1,26,930 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गए। सोने के साथ-साथ MCX पर चांदी की कीमतों में भी भारी उछाल आया। चांदी का वायदा भाव 8,055 रुपये या 5.2 प्रतिशत बढ़कर 1,62,700 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। आगे IBJA के मुताबिक जानिए 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)

शुद्धतासुबह के रेटदोपहर के रेटशाम के रेट
सोना 24 कैरेट 124155 रुपये प्रति 10 ग्राम125682 रुपये प्रति 10 ग्राम126152 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट 123658 रुपये प्रति 10 ग्राम125179 रुपये प्रति 10 ग्राम125647 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट 113726 रुपये प्रति 10 ग्राम115125 रुपये प्रति 10 ग्राम115555 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट 93116 रुपये प्रति 10 ग्राम94262 रुपये प्रति 10 ग्राम94614 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट 72631 रुपये प्रति 10 ग्राम73524 रुपये प्रति 10 ग्राम73799 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 175325 रुपये प्रति किलोग्राम176175 रुपये प्रति किलोग्राम178100 रुपये प्रति किलोग्राम

पिछले दिन क्या रहे सोना के भाव

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार अमेरिका-चीन के बीच नए व्यापारिक तनाव के बीच सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 1,950 रुपये बढ़कर 1,27,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गईं। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,950 रुपये बढ़कर 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स समेत) के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। पिछले बाजार सत्र में यह 1,25,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

पिछले दिन क्या रहे चांदी के भाव

सर्राफा संघ के अनुसार, हाजिर बाजारों में चांदी की कीमतों में भी जबर्दस्त तेजी देखी गई। सोमवार को यह 7,500 रुपये की छलांग के साथ 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को यह 1,71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

विदेशी बाजार में सोने-चांदी का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना करीब दो प्रतिशत बढ़कर 4,084.99 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी बढ़कर 51.74 डॉलर प्रति औंस के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई।

सोना का वायदा भाव

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने की कीमत सोमवार को 1,23,977 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में आपूर्ति वाले अनुबंधों के सोने का भाव 2,613 रुपये या 2.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,23,977 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। फरवरी 2026 में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 2,296 रुपये यानी 1.87 प्रतिशत चढ़कर 1,24,999 प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले यह अनुबंध गुरुवार को 1,25,025 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया था। वैश्विक स्तर पर दिसंबर में आपूर्ति वाले सोने का वायदा भाव दो प्रतिशत से अधिक चढ़कर रिकॉर्ड 4,096.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

चांदी का वायदा भाव

इस बीच चांदी में भी तेजी देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 5,856 रुपये या चार प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,52,322 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसकी कीमत बृहस्पतिवार को सर्वकालिक उच्च स्तर 1,53,388 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। इसी तरह, मार्च 2026 में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 4,992 रुपये या 3.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,52,011 रुपये प्रति किलोग्राम रही। वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत करीब 4.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49.44 डॉलर प्रति औंस रही।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा के मुताबिक एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण (जिंस और मुद्रा) के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच नए व्यापारिक तनाव के कारण सुरक्षित निवेश की मांग में फिर से तेजी आने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। त्रिवेदी ने कहा कि यह भू-राजनीतिक तनाव, साथ ही सुरक्षा चाहने वाले निवेशकों की निरंतर मांग से सोना मजबूत हो रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि सर्राफा की कीमतें नए और अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गई हैं, जिसकी मुख्य वजह जोरदार त्योहारी मांग और संरचनात्मक आपूर्ति एवं नकदी की कमी है। उन्होंने कहा कि सोने में यह उछाल मुख्य रूप से बढ़ती निवेश रुचि के कारण है, जो स्थायी भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार संचय की पृष्ठभूमि में है।

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका-चीन व्यापार तनाव के फिर से बढ़ने, अमेरिकी प्रशासन में जारी गतिरोध तथा बढ़ती वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सुरक्षित निवेश की मांग में वृद्धि हुई। शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी दी। दुर्लभ खनिजों पर चीन के नए निर्यात नियंत्रणों के जवाब में, एक नवंबर से चीनी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत शुल्क लागू होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह
रामानुज सिंह Author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र... और देखें

End of Article