सेंसेक्स 769 अंक उछला, निफ्टी 24850 के पार; IT और FMCG शेयरों में तेजी
Share Market: सेंसेक्स पैक में इटरनल (जोमैटो), आईटीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, अदाणी पोर्ट्स, इन्फोसिस, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाइटन, टीसीएस और एसबीआई टॉप गेनर्स थे। केवल एमएंडएम और सन फार्मा टॉप लूजर्स थे।

Share Market
Share Market: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। दोपहर 2 बजे सेंसेक्स 859 अंक या 1.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,810 और निफ्टी 278 अंक या 1.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,887 पर था।
बाजार में तेजी का नेतृत्व आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स की ओर से किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक निफ्टी एफएमसीजी 1.63 प्रतिशत से अधिक और निफ्टी आईटी 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। इसके अलावा पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, एनर्जी और कमोडिटी इंडेक्स हरे निशान में थे। केवल फार्मा इंडेक्स में ही लाल निशान में कारोबार हो रहा था।
सेंसेक्स पैक में इटरनल (जोमैटो), आईटीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, अदाणी पोर्ट्स, इन्फोसिस, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाइटन, टीसीएस और एसबीआई टॉप गेनर्स थे। केवल एमएंडएम और सन फार्मा टॉप लूजर्स थे।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, "जब बाजार कमजोर होता है, तब भी फाइनेंशियल, टेलीकॉम, विमानन आदि जैसे घरेलू मांग आधारित क्षेत्र मजबूत होते हैं। यह इन क्षेत्रों में आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और इंटरग्लोब एविएशन जैसे बड़े प्लेयर्स के शेयर की कीमतों में मजबूती से दिखाई देता है।"
एशियाई बाजारों में चीन, हांगकांग, बैंकॉक, सोल, जकार्ता और जापान हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में डॉव जोन्स 1.35 अंक या 0.00 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,859.09 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.60 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,842.01 पर बंद हुआ और नैस्डैक 53.09 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,925.74 पर बंद हुआ।
संस्थागत मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध विक्रेता थे क्योंकि उन्होंने 22 मई को 5,045.36 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,715.00 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Reliance Industries Share: क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट, 1450 रु के नीचे आया भाव

सोना-चांदी का भाव आज का 23 June 2025: कीमतों में गिरावट, जानें अपने शहर का भाव

Stock Market Today: खुलते ही बिखरा शेयर बाजार, इजराइल-ईरान वॉर में अमेरिका के कूदने से बिकवाली हुई तेज

RTS-DRE Technology: सरकार दे रही 1 करोड़ रु तक का इनाम, रूफटॉप सोलर और रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ा चैलेंज होगा जीतना

ईरान-इजरायल युद्ध: भारत ने जून में रूस से कच्चे तेल का आयात बढ़ाया, चौंका देगा ये आंकड़ा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited