Repo Rate Cut: 25 लाख रुपये सैलरी, 50 लाख रुपये होम लोन वाले को प्रति माह होगी इतने हजार की बचत
RBI Rate Cut, Repo Rate Cut: मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर मल्होत्रा ने बड़े ऐलान किये, जिससे होम लोन सस्ता हो गया।

जानिए होम लोन हुआ कितना सस्ता (तस्वीर-Canva)
RBI Rate Cut, Repo Rate Cut: मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर मल्होत्रा ने बैठक के फैसलों का ऐलान करते हुए नीतिगत दर रेपो को 0.25% घटाकर 6.25% कर दिया। दो साल बाद रेपो रेट में कटौती का बहुत स्वागत है और हम गवर्नर मल्होत्रा को उनके कार्यकाल की धमाकेदार शुरुआत के लिए बधाई देते हैं। इस महीने की शुरुआत में टैक्स दरों में कटौती के साथ, वेतनभोगी और मिडिल क्लास को महंगाई दर से निपटने और घरेलू बचत को बढ़ावा देने के लिए दोहरा बढ़ावा मिला है।
अगर आपके पास 8.75% की दर पर 20 साल का होम लोन है और आपने मार्च तक 12 EMI का भुगतान किया है, तो अप्रैल से 25 बीपीएस की दर में कटौती के साथ, आपकी ब्याज बचत में प्रति लाख 8417 रुपए की बचत होगी। उदाहरण के लिए 50 लाख रुपये के लोन पर आप इस दर पर 4.20 लाख रुपये की बचत करेंगे, जिसमें लोन अवधि से 10 EMI कम हो जाएंगी, अन्य सभी पैरामीटर स्थिर रहेंगे।
बैंकबाजार की सलाह है कि अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले उधारकर्ता 50 बीपीएस या उससे अधिक कम दर पर पुनर्वित्त जैसे अधिक आक्रामक भुगतान विकल्पों की तलाश करें। अगर वे EMI को कम दर पर स्थिर रखते हैं तो मान लीजिए 8.25% तो उन्हें शेष अवधि में प्रति लाख 14,480 रुपये की बचत होगी। प्रति लाख करीब 15% की यह बचत काफी है।
मान लें कि इस लोन की 12 EMI चुकाने के बाद 1 अप्रैल से ब्याज दर लागू होती है, तो हमें शेष वर्ष में प्रति लाख 3002 रुपये की ब्याज बचत होगी। 50 लाख रुपये के लोन पर, इसका अर्थ है ऋण के दूसरे वर्ष के लिए 1.50 लाख रुपये की बचत होगी। अब अगर हम इन बचतों को इनकम टैक्स स्लैब बढ़ोतरी से अतिरिक्त बचत की पृष्ठभूमि में देखते हैं, तो एक वेतनभोगी व्यक्ति को FY25-25 के लिए पर्याप्त लाभ हो सकता है।
उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपये की सकल आय और 50 लाख रुपये (20 वर्ष, 9%, मार्च 2025 तक 12 EMI का भुगतान) का होम लोन लेने वाला एक वेतनभोगी व्यक्ति वित्त वर्ष 2025-26 में कुल 1.37 लाख रुपये या प्रति माह 11,461 रुपये की बचत की उम्मीद कर सकता है। यह 25 BPS की होम लोन दर में कटौती पर ब्याज बचत और 1 अप्रैल से उच्च टैक्स स्लैब से टैक्स बचत के संयोजन के माध्यम से होगा।
(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल बैंक बाजार डॉट कॉम से सीईओ आदिल शेट्टी ने लिखी है, यह सिर्फ जानकारी के लिए है)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

Air India Express: गाजियाबाद के हिंडन से जम्मू के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की 'नई उड़ान सेवा'

Strict Office Rules on holi: ऑफिस में गलती से रंग लेकर मत आना, वरना नहीं होगी एंट्री, सैलरी भी कटेगी; वायरल हुआ कंपनी का फरमान

Mulibagger Stocks List: 1 लाख में 84 हजार का रिटर्न! इन 5 मिड-कैप हेल्थकेयर स्टॉक्स ने गिरावट में दिया सबसे ज्यादा मुनाफा

Top 10 Market Cap Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 5 को लगा झटका, 93357 करोड़ रु घटी MCap, जानें किसे हुआ फायदा

Stock Market Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, थोक महंगाई दर के अलावा फेड और ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा होगा अहम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited