RBI Fine: आरबीआई ने इन तीन बैंकों पर लगाया जुर्माना, जानिए क्या है कारण

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Ujjivan Small Finance Bank, Nainital Bank और Shriram Finance Limited पर नियामकीय निर्देशों का पालन न करने के कारण जुर्माना लगाया है। जानिए पूरी खबर।

rbi, reserve bank of india, rbi post

RBI ने Ujjivan, Nainital और Shriram Finance पर लगाया जुर्माना, जानें कारण

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India - RBI) ने नियामकीय निर्देशों का पालन न करने पर तीन बैंकों उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank), नैनीताल बैंक (Nainital Bank) और श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance Limited) पर जुर्माना लगाया है।

Ujjivan Small Finance Bank पर ₹6.70 लाख का जुर्माना

RBI ने Ujjivan Small Finance Bank पर ₹6.70 लाख का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना ऋण और अग्रिम - वैधानिक और अन्य प्रतिबंध (Loans and Advances - Statutory and Other Restrictions) से संबंधित नियमों का पालन न करने के कारण लगाया गया है।

आरबीआई के अनुसार, बैंक ने कुछ उधारकर्ताओं को लोन मंजूरी या डिसइंबर्समेंट के लिए समय पर ऋण समझौता जारी नहीं किया।

Nainital Bank पर ₹61.40 लाख का जुर्माना

RBI ने The Nainital Bank Limited पर ₹61.40 लाख का जुर्माना लगाया है। यह 'अग्रिम पर ब्याज दर' और 'बैंकों में ग्राहक सेवा' से जुड़े उल्लंघन का उल्लंघन है।

नियमों के उल्लंघन के मुख्य कारण

बैंक ने कुछ फ्लोटिंग रेट लोन, जो MSME को दिए गए थे, उन्हें एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट से लिंक नहीं किया। बैंक ने मिनिमम बैलेंस न रखने पर फ्लैट रेट के आधार पर पेनल चार्जेस लगाए, जबकि यह चार्ज शॉर्टफॉल के अनुपात में होना चाहिए था।

Shriram Finance Limited पर ₹5.80 लाख का जुर्माना

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड पर ₹5.80 लाख का अनुमान लगाया गया है। यह 'भारतीय रिज़र्व बैंक (अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी)) दिशानिर्देश, 2016', 'गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी - प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण गैर-जमा लेने वाली कंपनी और जमा लेने वाली कंपनी (रिज़र्व बैंक) दिशानिर्देश, 2016' और 'क्रेडिट सूचना कंपनियों को क्रेडिट जानकारी प्रस्तुत करने के लिए डेटा प्रारूप' के उल्लंघन के कारण हुए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited