ET Now ग्लोबल बिजनेस समिट के मुख्य वक्ता होंगे प्रधानमंत्री मोदी, वैश्विक आर्थिक विकास को आकार देगा PM का संबोधन

Global Business Summit 2025 : ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में प्रधानमंत्री का यह संबोधन सतत आर्थिक विकास, दुनिया में भारत के बढ़ते फुटप्रिंट और परस्पर जुड़ी दुनिया में सहयोग की भूमिका को समझने में एक अहम अंतर्दृष्टि देगा। भारत के आर्थिक पुनरुत्थान के शिल्पकार के रूप में प्रधानमंत्री की बातें न केलव देश की असाधारण यात्रा का जिक्र करेंगी।

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

Global Business Summit 2025 : हर साल की तरह इस बार भी टाइम्स ग्रुप, ईटी नाउ का ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 का आगाज होने जा रहा है। आर्थिक तरक्की और डिजिटल बदलाव के इस तेज दौर में इस समिट में बिजनेस एवं पॉलिसी पर विचारोत्तेजक एवं गंभीर बहस होगी। इस ऐतिहासिक समिट में दूरदर्शी नेता, नीतिनिर्माताओं और नई सोच रखने वाले दिग्गजों की उपस्थिति वैश्विक विकास के अगले चरण को आकार देगी।

इस समिट में भारत के आर्थिक एवं वैश्विक पुनरुत्थान के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य संबोधन होगा। प्रधानमंत्री का यह संबोधन सतत आर्थिक विकास, दुनिया में भारत के बढ़ते फुटप्रिंट और परस्पर जुड़ी दुनिया में सहयोग की भूमिका को समझने में एक अहम अंतर्दृष्टि देगा। भारत के आर्थिक पुनरुत्थान के शिल्पकार के रूप में प्रधानमंत्री की बातें न केलव देश की असाधारण यात्रा का जिक्र करेंगी बल्कि भविष्य की यात्रा पर भी एक विजन पेश करेंगी। पीएम के इन विचारों एवं बातों को कारोबार जगत और निवेशक गौर पूर्वक सुनना और देखना चाहेंगे।

'एवॉल्व, इमर्ज, एक्सपैंड' (विकसित हों, उभरें, विस्तार करें) थीम के तहत आयोजित यह 2025 समिट-जो नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में होगा। यह सिर्फ एक हाई-प्रोफाइल बैठक नहीं बल्कि दुनिया की बदलती परिस्थितियों में नवाचार, रणनीतिक विकास और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में वैश्विक CEO, नीति-निर्माता और प्रमुख विचारक उपस्थित रहेंगे, जो व्यापार में परिवर्तन, नीतिगत बदलाव और भविष्य को आकार देने वाली आर्थिक ताकतों पर गहन चर्चा करेंगे।

द टाइम्स ग्रुप की प्रमुख पहल, ET NOW ग्लोबल बिजनेस समिट एशिया का प्रमुख विचार नेतृत्व का मंच बन चुका है, जहां बदलाव लाने के लिए सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्व जुटते हैं।

ऐसे समय में जब उद्योग अपने मार्ग को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति इस सम्मेलन को साहसिक विचारों, दूरदर्शी संवादों और भविष्य के लिए तैयार अर्थव्यवस्था की रणनीतियों के लिए का मंच प्रदान करेगी। यह शिखर सम्मेलन केवल चर्चाओं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि व्यावहारिक दृष्टिकोण, सार्थक सहयोग और परिवर्तनकारी नजरिए को भी जन्म देगा, जो आने वाले दशक को आकार देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited