Apollo Micro Systems Stock: DRDO से मिला ऑर्डर, अपोलो माइक्रो सिस्टम के शेयर में 5% की तेजी

Apollo Micro Systems Stock: अपोलो माइक्रो सिस्टम के शेयर में आज 5.5% की तेजी आई जब कंपनी ने DRDO, एक PSU और एक प्राइवेट कंपनी से 7.52 करोड़ रु के ऑर्डर मिलने की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी को DRDO और एक PSU से 11.48 करोड़ रु के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोलीदाता घोषित किया गया है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू साल-दर-साल 19.44% बढ़कर 161.76 करोड़ रु पहुंच गया। पिछले पांच वर्षों में इस मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक ने 2,008% का शानदार रिटर्न दिया है, जो इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है।

Apollo Micro Systems share price

Apollo Micro Systems share price

Apollo Micro Systems Stock: मल्टीबैगर स्मॉल-कैप डिफेंस स्टॉक Apollo Micro Systems के शेयरों में मंगलवार, 15 अप्रैल को 5% से ज्यादा की तेजी देखी गई। यह उछाल उस वक्त आया जब कंपनी ने DRDO और अन्य सार्वजनिक व निजी कंपनियों से 7.52 करोड़ रु के ऑर्डर मिलने और 11.48 करोड़ रु के टेंडर में लोवेस्ट बिडर बनने की जानकारी दी। कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी को DRDO, एक सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई और एक निजी कंपनी से ₹7.52 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। इसके साथ ही कंपनी DRDO और एक PSU के ₹11.48 करोड़ के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोलीदाता घोषित की गई है।"

रेवन्यू में 19.44% की सालाना बढ़ोतरी

Apollo Micro Systems ने मार्च 2025 तिमाही (Q4) का बिजनेस अपडेट भी जारी किया है, जिसमें स्टैंडअलोन रेवेन्यू ₹161.76 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 19.44% की ग्रोथ दिखाता है। आज के कारोबारी दिन में स्टॉक ने 115 रुपये पर ओपनिंग की और 119 रुपये तक पहुंचते हुए 5.5% की तेजी दर्ज की। इस तेजी के साथ, इस डिफेंस स्टॉक ने पिछले एक साल में 10.29% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 साल में 2,008% का जबरदस्त उछाल दिखाया है। यह इसे एक मल्टीबैगर स्टॉक बनाता है।

देश की डिफेंस जरूरतों और आत्मनिर्भर भारत के विजन के साथ जुड़ी कंपनियों में Apollo Micro Systems का यह प्रदर्शन निवेशकों को लुभा सकता है। DRDO जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से ऑर्डर मिलना कंपनी की भरोसेमंद टेक्नोलॉजी और क्षमता का संकेत देता है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited