Melania Trump: मेलानिया ट्रंप ने लॉन्च किया अपना क्रिप्टो कॉइन $MELANIA, डोनाल्ड ट्रंप के $TRUMP को पहुंचा झटका
Melania Trump crypto launch: मेलानिया ट्रंप ने अपना क्रिप्टो कॉइन $MELANIA लॉन्च किया, जिससे डोनाल्ड ट्रंप के $TRUMP की कीमत में 50% की गिरावट आई। जानें, कैसे दोनों क्रिप्टोकरेंसी पर पड़ा असर और क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ।

मेलानिया ट्रंप ने लॉन्च किया अपना क्रिप्टो कॉइन।
Melania Trump launches her crypto coin $MELANIA: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने 20 जनवरी (भारत समय अनुसार सुबह 7 बजे) को अपना खुद का क्रिप्टो कॉइन $MELANIA लॉन्च किया। इस कदम ने न केवल क्रिप्टो बाजार में हलचल मचाई, बल्कि डोनाल्ड ट्रंप के $TRUMP कॉइन को भी बड़ा झटका दिया।
$TRUMP की कीमत में 50% की गिरावट
मेलानिया के $MELANIA लॉन्च के तुरंत बाद, $TRUMP की कीमत में 50 प्रतिशत तक गिरावट देखी गई। $TRUMP की कीमत $41 तक पहुंच गई थी, हालांकि बाद में इसमें सुधार हुआ और यह $47 पर ट्रेड कर रहा था। CoinMarketCap के अनुसार, $TRUMP की मार्केट कैप $9.82 बिलियन थी, जो पिछले दिन के मुकाबले 83 प्रतिशत अधिक थी।
$MELANIA की कीमत और उछाल
मेलानिया ट्रंप का $MELANIA कॉइन लॉन्च होते ही तेजी से ऊपर गया। सुबह 7 बजे (आईएसटी) $MELANIA की कीमत $0.1702 थी, जो 3035.16 प्रतिशत की बढ़त थी। इस क्रिप्टो का कुल मार्केट कैप $7.31 मिलियन तक पहुंच गया।
वाशिंगटन रैली में डोनाल्ड ट्रंप का बयान
डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में आयोजित अपनी रैली में क्रिप्टो बाजार को लेकर अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा, “ये सब निवेश हैं। बिटकॉइन ने एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ा है।” ट्रंप ने अपनी और मेलानिया की क्रिप्टो पहल को लेकर आत्मविश्वास जताया और दावा किया कि ये कदम उन्हें दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बना सकते हैं।
क्रिप्टो बाजार में ट्रंप परिवार का दबदबा
CoinGecko के मुताबिक, $TRUMP लॉन्च होने से पहले ही बाजार में ट्रंप-आधारित क्रिप्टो टोकन की कुल ट्रेडिंग वैल्यू $13 बिलियन थी। ट्रंप से जुड़े निवेशक 800 मिलियन $TRUMP टोकन नियंत्रित करते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे बाजार में $51 बिलियन तक की संभावनाएं खुल सकती हैं।
प्रशंसा और आलोचना
जहां ट्रंप और मेलानिया के प्रशंसक इसे “बिजनेस में समझदारी का कदम” कह रहे हैं, वहीं आलोचक इसे नैतिकता और हितों के टकराव का मामला बता रहे हैं। इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्टो-फ्रेंडली नियम लाने का वादा किया है और अपनी सरकार में प्रोक्रीप्टो नामों को जगह देने का संकेत दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Share Market Today: फ्लैट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 28 तो निफ्टी 12 अंक फिसला

Gold-Silver Price Today 19 Feb 2025: सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर के भाव

Registered Active Companies: भारत में रजिस्टर्ड एक्टिव कंपनियों की संख्या में जोरदार उछाल, पहुंची 18.17 लाख के पार

India-UAE Trade: भारत-यूएई द्विपक्षीय व्यापार हुआ दोगुना, दो साल में पहुंचा 7.26 लाख करोड़ रु

GDP Growth: एसबीआई रिसर्च की भविष्यवाणी, चालू वित्त वर्ष 2024-25 में इतने प्रतिशत रहेगी जीडीपी ग्रोथ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited