ईशा अंबानी के नए Yousta स्टोर में 499 से कम कीमत में मिलेंगे कपड़े, टाटा के Zudio को देगा टक्कर
Reliance Retail: Yousta से सभी प्रोडक्ट्स को 999 रुपये से कम दाम में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा मैक्सिमम प्रोडक्ट्स को 499 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इससे टाटा ट्रेंट की जूडियो (Zudio), पैंटालून्स को टक्कर मिलेगी।
Yousta से सभी प्रोडक्ट्स को 999 रुपये से कम दाम में खरीदा जा सकता है।
Reliance Retail Yousta: फैशन को फोकस करते हुए रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने फैशन रिटेल फॉर्मेट यूस्टा ( Yousta) की शुरुआत की है। रिलायंस रिटेल भारत की सबसे बड़ी रिटेलर कंपनियों में से एक है। रिलायंस रिटेल ने अपना पहला Yousta स्टोर हैदराबाद के सरथ सिटी मॉल में खोला है। Yousta से सभी प्रोडक्ट्स को 999 रुपये से कम दाम में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा मैक्सिमम प्रोडक्ट्स को 499 रुपये से कम भी कीमत पर खरीद सकते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इससे टाटा ट्रेंट की जूडियो (Zudio), पैंटालून्स को टक्कर मिलेगी।
सभी तरह के कपड़े किफायती होंगे
यूनिसेक्स मर्चेंडाइज, कैरेक्टर मर्चेंडाइज और एक वीकली रिफ्रेश कैप्सूल के साथ-साथ Yousta हर सप्ताह स्टारिंग नाउ कलेक्शन भी उपलब्ध कराएगा। यहां युवाओं को सभी लेटेस्ट फैशन मैचिंग एक्सेसरीज के साथ एक पूरी ड्रेस के रूप में मिल जाएगा।
क्यूआर-कोड स्क्रीन, टेक टच पॉइंट जैसे स्पेशल फीचर होंगे
Yousta स्टोर्स में युवा कस्टमर्स के लिए बहुत सी सुविधाएं दी जाएंगी। जिसमें क्यूआर-कोड स्क्रीन, टेक टच पॉइंट आदि चीजें शामिल होंगी। इसके द्वारा इंफॉर्मेशन शेयर, सेल्फ चेकआउट काउंटर, वाई-फाई और चार्जिंग स्टेशन भी दिया जाएगा। साथ ही Yousta के प्रोडक्ट्स को Ajio और JioMart के जरिए ऑनलाइन भी परचेज किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
इस शहर में प्रॉपर्टी बिक्री में 11% की गिरावट, रियल स्टेट डाउन होने से बढ़ी टेंशन; इतने राजस्व का घाटा
पाकिस्तान में बनेगा मेडिकल सिटी, चीन ताक रहा इन्वेस्टमेंट का मौका
इस साल UPI से हुए 15,547 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
Hamps Bio IPO GMP: बंपर GMP, तेजी से भर रहा, 51 रु के प्राइस बैंड वाले इस IPO में 17 दिसंबर तक पैसा लगाने का मौका
MobiKwik IPO Allotment Date, Latest GMP: Mobikwik IPO का कब मिलेगा अलॉटमेंट, कैसे ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited