मिल सकता है 10 लाख से कम में घर, सपनों की नगरी मुंबई में बन जाएगा आशियाना
House In Mumbai In Less Than Rs 10 Lakh: 5311 में से 1,000 से अधिक घरों की बिक्री प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बेचे जाएंगे। ध्यान रहे कि केंद्र सरकार ने ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी के तहत लाभ के लिए परिवार की इनकम लिमिट को 3 लाख रुपये से दोगुना 6 लाख रुपये कर दिया है।
Updated Sep 19, 2023 | 03:45 PM IST

मुंबई में 10 लाख रुपये से कम में घर
मुख्य बातें
- मुंबई में घर खरीदने का मौका
- 10 लाख से कम में मिल जाएगा घर
- म्हाडा लेकर आई लॉटरी स्कीम
House In Mumbai In Less Than Rs 10 Lakh: मुंबई को सपनों की नगरी कहा जाता है। मगर वहां घर खरीदना बहुत मुश्किल है। क्योंकि इस शहर में प्रॉपर्टी की कीमत बहुत अधिक है। जैसे कि वर्ली में एक गज जमीन का एवरेज रेट 4.32 लाख रु है। मगर इस समय मौका है बेहद कम दामों में घर खरीदने का।
दरअसल 2023 में दूसरी बार, महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) के कोंकण बोर्ड ने ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिले सहित मुंबई के पास सैटेलाइट टाउनों में 5,311 किफायती घरों की बिक्री के लिए लॉटरी का ऐलान किया है। इन घरों की कीमत 9 से 49 लाख रुपये तक होगी।
संबंधित खबरें
किस योजना के तहत बिकेंगे घर
5311 में से 1,000 से अधिक घरों की बिक्री प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बेचे जाएंगे। ध्यान रहे कि केंद्र सरकार ने ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी के तहत लाभ के लिए परिवार की इनकम लिमिट को 3 लाख रुपये से दोगुना 6 लाख रुपये कर दिया है। इसके चलते म्हाडा को ईडब्लूएस कैटेगरी में अधिक आवेदन मिलने की उम्मीद है।
कब तक है आवेदन का मौका
आप 16 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। म्हाडा के सीईओ और वाइस प्रेसिडेंट संजीव जयसवाल के मुताबिक लॉटरी के नतीजे 7 नवंबर को आएंगे। आप सीधे इस लिंक पर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
म्हाडा के अनुसार, ये किफायती घर मुंबई के पास वसई, विरार, टिटवाला, ठाणे, कल्याण, मुंब्रा आदि जैसे इलाकों में होंगे।
कितने बड़े होंगे घर, कितनी होगी कीमत
ये घर 258 से 667 वर्ग फुट कारपेट एरिया के होंगे। सबसे सस्ता अपार्टमेंट आवेदकों को 9.89 लाख रुपये में मिल जाएगा, जो कि वसई में होगा। इसका एरिया लगभग 258 वर्ग फुट होगा। सबसे महंगा घर 49.81 लाख रुपये में मिलेगा और ये करीब 667 वर्ग फुट का होगा। ये घर विरार में मौजूद होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
वीडियो





06:20
BSP सांसद Danish Ali के खिलाफ BJP सांसद Ramesh Bidhuri ने की अभद्र टिप्पणी

03:07
सालों बाद फिर साथ आए Shweta Tiwari और Ronit Roy, नए प्रोजेक्ट की कर रहे हैं तैयारी?

09:41
Big And Bold: भगवा ही भविष्य..भारत और Mohan Bhagwat को पता है?

05:19
Ayodhya Aneesh Khan Encounter News: Women Safety पर CM Yogi Adityanath की सख्ती का दिखा असर

01:46
Supreme Court Of India ने Udhayanidhi Stalin से Sanatan विवाद पर मांगा है जवाब!
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited