Hi Tech Pipes: हाई टेक पाइप्स का Q3 FY2025 में प्रॉफिट 34% बढ़ा, आज शेयर में 5 फीसदी तक की दिखी तेजी
Hi-Tech Pipes Share: बुधवार, 12 फरवरी को Hi-Tech Pipes के शेयर ₹114.80 पर बंद हुए, जो 3.69% की गिरावट को दर्शाता है। आज 13 फरवरी को इसके शेयर में 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। यह 1 बजे 120 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी Hi-Tech Pipes का अक्टूबर से दिसंबर (Q3 FY2024) के बीच कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) ₹19.15 करोड़ रहा।

Hi-Tech Pipes
Hi-Tech Pipes Share Price: स्टील पाइप्स बनाने वाली कंपनी Hi-Tech Pipes ने अक्टूबर से दिसंबर (Q3 FY2024) के बीच अपने वित्तीय परिणाम घोषित कर दिए हैं। उसका कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) ₹19.15 करोड़ रहा, जो साल दर साल (YoY) 34% बढ़ा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹14.33 करोड़ था। Hi-Tech Pipes ने कहा कि इस तिमाही में उसकी ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹761.02 करोड़ रही, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही से 20.78% अधिक है। FY2024 की तिमाही में कंपनी ने ₹630 करोड़ की रेवेन्यू रिपोर्ट की थी।
कंपनी का EBITDA (इंटरस्ट, टैक्स, डिप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) ₹40.23 करोड़ रही, जो पिछले साल की ₹31.57 करोड़ से 27.42% अधिक है। इस प्रदर्शन से कंपनी की लाभप्रदता में सुधार स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है।
Hi-Tech Pipes के शेयर की स्थिति
बुधवार, 12 फरवरी को Hi-Tech Pipes के शेयर ₹114.80 पर बंद हुए, जो 3.69% की गिरावट को दर्शाता है। आज 13 फरवरी को इसके शेयर में 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। यह 1 बजे 120 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। Hi-Tech Pipes BSE SmallCap इंडेक्स का हिस्सा है। BSE एनालिटिक्स के अनुसार, यह शेयर पिछले एक साल में 18% गिरा है, लेकिन पिछले दो सालों में इसमें 28% की बढ़ोतरी देखी गई है। इसके अलावा, इस मेटल स्टॉक ने पिछले तीन सालों में 101% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
Hi-Tech Pipes का स्टॉक स्प्लिट
मार्च 2023 में Hi-Tech Pipes ने अपनी इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का सब-डिवीजन करने की घोषणा की थी। यह स्टॉक स्प्लिट 10:1 के अनुपात में हुआ, यानी ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 10 नए ₹1 के शेयरों में बांटा गया था।
कंपनी की उत्पादन क्षमता और नवीकरणीय ऊर्जा
Hi-Tech Pipes के पास छह इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं, जिनकी कुल स्थापित क्षमता 7,50,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपनी कैप्टिव नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को बढ़ाकर 13.5 मेगावॉट तक ले जाने की योजना बना रही है, जो दिसंबर 2025 तक पूरी हो जाएगी।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

NCC Share Price: BSNL से दो ऑर्डर मिलने की खबर से 4.6% उछला NCC का शेयर, 1 महीने में हुआ 20% मजबूत

Finance Bill 2025: फाइनेंस बिल पर बोलीं वित्त मंत्री, 'टैक्स पर मिलेगी बड़ी राहत, आयकर में सालाना 20% हो रहा इजाफा'

Nifty Prediction Today: निफ्टी में शुरू हो सकता है ठहराव, 23800 के ऊपर जाने पर आएगी नई तेजी, बैंकिंग-फाइनेंशियल शेयरों पर करें फोकस

Gold-Silver Price Today 26 March 2025: 87700 के पार पहुंचे सोने के रेट, चांदी 98000 के करीब, चेक करें अपने शहर के रेट

5 साल में 1365% का रिटर्न! यह स्मॉलकैप स्टॉक में मल्टीबैगर का दम, क्या आपके पास है?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited