Exicom Tele-Systems IPO:एक्सिकॉम के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस, दूसरे दिन 27 गुना सब्सक्राइब, जानें GMP और दूसरे डिटेल्स
Exicom Tele-Systems IPO: मंगलवार को इश्यू खुलने के कुछ ही घंटे में इसे पूर्ण सब्सक्रिप्शन मिल गया था।आईपीओ के तहत 329 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा इसमें 100 करोड़ रुपये की 70.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गयी है।फिलहाल कंपनी में नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस के पास 76.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
एक्सिकॉम आईपीओ लिस्टिंग
मिल रहा तगड़ा रिस्पांस
मंगलवार को इश्यू खुलने के कुछ ही घंटे में इसे पूर्ण सब्सक्रिप्शन मिल गया था।आईपीओ के तहत 329 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा इसमें 100 करोड़ रुपये की 70.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गयी है।फिलहाल कंपनी में नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस के पास 76.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रवर्तक समूह के हिस्से एचएफसीएल के पास 7.74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कुल मिलाकर प्रवर्तकों की कंपनी में 93.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है।आईपीओ के लिए प्राइसबैंड135 से 142 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
जीएमपी दे रहा जबरदस्त लिस्टिंग के संकेत
एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 175-180 रुपये के प्रीमियम (जीएमपी) पर थे। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि लिस्टिंग के समय आईपीओ हासिल करने वाले निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है। इश्यू शुक्रवार को बंद हो जाएगा और उसके बाद शेयरों का अलॉटमेंट होगा। डीमैट खातों में शेयरों के रिफंड और हस्तांतरण की शुरुआत 4 मार्च सोमवार को होने की उम्मीद है, जबकि स्टॉक की लिस्टिंग 5 मार्च मंगलवार को होने की उम्मीद है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
इस शहर में प्रॉपर्टी बिक्री में 11% की गिरावट, रियल स्टेट डाउन होने से बढ़ी टेंशन; इतने राजस्व का घाटा
पाकिस्तान में बनेगा मेडिकल सिटी, चीन ताक रहा इन्वेस्टमेंट का मौका
इस साल UPI से हुए 15,547 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
Hamps Bio IPO GMP: बंपर GMP, तेजी से भर रहा, 51 रु के प्राइस बैंड वाले इस IPO में 17 दिसंबर तक पैसा लगाने का मौका
MobiKwik IPO Allotment Date, Latest GMP: Mobikwik IPO का कब मिलेगा अलॉटमेंट, कैसे ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited