Apollo Hospitals Share: अपोलो हॉस्पिटल पर 180% डिविडेंड का मौका! जानें शेयर BUY करें या SELL?

Apollo Hospitals Share, Dividend: अपोलो हॉस्पिटल को Q3 FY2025 में अच्छा प्रॉफिट हुआ है। अब कंपनी ने 180% का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। हालांकि, शेयर की हालिया गिरावट और भविष्य के रेवेन्यू अनुमानों को देखते हुए निवेशकों को सावधानी से फैसला लेना की सलाह दी जा रही। ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने अपोलो हॉस्पिटल पर BUY रेटिंग के साथ Rs 8200 का टारगेट प्राइस दिया है।

Apollo Hospitals Share Price, Apollo Hospitals Dividend, Apollo Hospitals Q3 Results,

अपोलो हॉस्पिटल शेयर प्राइस टारगेट।

Apollo Hospitals Share, Dividend: अपोलो हॉस्पिटल ने दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों में 52% की बढ़ोतरी के साथ 372 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया। हेल्थ सर्विस की कंपनी ने पिछले साल की इसी तिमाही में 245 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 5,527 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 4,851 करोड़ रुपये थी।

Apollo Hospitals का 180% अंतरिम डिविडेंड: निवेशकों के लिए मायने?

Apollo Hospitals ने FY2025 के लिए 180% का अंतरिम डिविडेंड (प्रति शेयर Rs 9) घोषित किया है। इस डिविडेंड का रिकॉर्ड दिनांक 15 फरवरी 2025 तय किया गया है। यह डिविडेंड उच्च दर पर घोषित किया गया है, जिससे निवेशकों के लिए आकर्षण बढ़ सकता है, खासकर वे लोग जो लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं। इस घोषणा से बाजार में हलचल मचने की संभावना है।

Apollo Hospitals Share Price Target 2025

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Apollo Hospitals पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए इसके शेयर के लिए Rs 8200 का टारगेट प्राइस तय किया है। Nuvama का मानना है कि कंपनी अगले कुछ सालों में 15% हॉस्पिटल रेवेन्यू ग्रोथ प्राप्त करेगी, क्योंकि उसकी ऑक्यूपेंसी रेट 72% के करीब पहुँच रही है। हालांकि, FY26E/27E EBITDA में क्रमशः 3% और 5% की कमी की उम्मीद है।

Apollo Hospitals के शेयर प्रदर्शन और डिविडेंड यील्ड

हालांकि Apollo Hospitals शेयर ने लंबे समय से अच्छा रिटर्ट दिया है, हाल के महीनों में उसके शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिली है। 12 फरवरी 2025 तक, शेयरों में 9.67% की गिरावट देखी गई है। पिछले 3 महीनों में कंपनी के शेयरों में 10.60% की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 5 सालों में शेयरों में 272.60% का शानदार उछाल आया है।

कंपनी का वर्तमान डिविडेंड यील्ड 0.26% है, जो उन निवेशकों के लिए कम आकर्षक हो सकता है जो उच्च आय की तलाश कर रहे हैं।

क्या Apollo Hospitals के शेयरों में निवेश करना सही है?

Apollo Hospitals के शेयरों में लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सकारात्मक दिख रहा है। हालांकि, वर्तमान में शेयर की गिरावट और बाजार की अस्थिरता को देखते हुए, निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए। उच्च डिविडेंड दर और मजबूत Q3 परिणामों के बावजूद, निवेशक को अपने निवेश निर्णय को सावधानी से लेना चाहिए।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited