शार्क टैंक वाले अनुपम मित्तल के ये कोट्स ऑन्त्रेप्रेन्यॉर्स की जिंदगी चमकाने के लिए काफी हैं

Anupam Mittal Motivational Quotes: एक सफल ऑन्त्रेप्रेन्यॉर होने के साथ-साथ अनुपम मित्तल एक जाने-माने एंजेल इंवेस्टर भी हैं, जो कई स्टार्टअप और ऑन्त्रेप्रेन्यॉर्स के छोटे बिजनेस में पैसा लगाते हैं। इसके अलावा, अनुपम मित्तल की कंपनियों में कई बड़ी कंपनियों का पैसा लगा हुआ है।

Updated May 23, 2023 | 07:30 AM IST

anupam mittal, shark tank india, startup, enteropreneur

अनुपम मित्तल की नेट वर्थ 185 करोड़ रुपये है

Anupam Mittal Motivational Quotes: देश के सबसे सफल ऑन्त्रेप्रेन्यॉर्स की लिस्ट में शामिल 51 साल के अनुपम मित्तल कई बड़ी कंपनियों के फाउंडर हैं। अनुपम मित्तल आज मैट्रिमॉनिअल से लेकर रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म्स को लीड कर रहे हैं। उनकी कंपनियों में Shaadi.com, makaan.com, People Group बड़े ब्रांड हैं। इसके अलावा शॉर्ट वीडियो ऐप Mauj और Mobango नाम की मीडिया कंपनी भी इन्हीं की है।
anupam mittal shark tank india startup enteropreneur
anupam mittal, shark tank india, startup, enteropreneur
एक सफल ऑन्त्रेप्रेन्यॉर होने के साथ-साथ अनुपम मित्तल एक जाने-माने एंजेल इंवेस्टर भी हैं, जो कई स्टार्टअप और ऑन्त्रेप्रेन्यॉर्स के छोटे बिजनेस में पैसा लगाते हैं। इसके अलावा, अनुपम मित्तल की कंपनियों में कई बड़ी कंपनियों का पैसा लगा हुआ है।

''एक बिजनेस बनाना जिंदगी जैसा संघर्ष है''

शादीडॉटकॉम काफी पुरानी मैट्रिमॉनिअल साइट है लेकिन अनुपम मित्तल को सोनी टीवी पर आने वाले शो शार्क टैंक इंडिया से अलग और नई पहचान मिली। इस टीवी शो ने अनुपम को देश के आम लोगों के बीच पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अनुपम मित्तल की सफलता की कहानियां आज के युवा ऑन्त्रेप्रेन्यॉर्स में जुनून भरने के लिए काफी हैं।

''बड़ी जीत के लिए आपको बड़ा दांव लगाना होगा''

भारत ही नहीं, दुनिया के बाकी देशों में भी स्टार्टअप और ऑन्त्रेप्रेन्यॉर्स सफलता के लिए अनुपम मित्तल को फॉलो करते हैं और इनसे प्रेरणा लेकर अपने बिजनेस को नई ऊंचाई तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपम मित्तल की नेट वर्थ 185 करोड़ रुपये है।
anupam mittal shark tank india startup enteropreneur
anupam mittal, shark tank india, startup, enteropreneur
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited