yamaha bikes gst price cut/Photo-Yamaha
यदि आप भी Yamaha की बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे तो आपके लिए शानदार खबर है। भारत में हाल ही में लागू किए गए नए जीएसटी स्लैब के बाद 350cc से कम क्षमता वाली मोटरसाइकिलें अब सस्ती हो गई हैं। इस कैटेगरी पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इसी का फायदा यामाहा की दो प्रीमियम बाइक्स R3 और MT-03 को भी मिला है।
कीमतों में आई बड़ी कमी
दोनों बाइक्स 350cc से छोटे इंजन के साथ आती हैं, जिसके चलते इनकी कीमत में करीब 20,000 रुपये की कमी की गई है। अब Yamaha R3 की कीमत 3.39 लाख रुपये और MT-03 की कीमत 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।
Royal Enfield Hunter 350 पसंद नहीं आई? ये बाइक्स हो सकती आपकी पसंद
साल 2025 की दूसरी प्राइस कट
गौर करने वाली बात यह है कि यह इस साल की दूसरी बड़ी प्राइस कट है। जनवरी 2025 में ही Yamaha ने इन बाइक्स के दाम 1.10 लाख रुपये तक घटा दिए थे, जिससे ये अपने लॉन्च प्राइस की तुलना में काफी किफायती हो गई थीं।
इंजन और परफॉर्मेंस
Yamaha R3 और MT-03 एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं लेकिन इनका डिजाइन अलग है। दोनों में 321cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो स्मूद और पॉवरफुल राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। इनका चेसिस भी बेहद बैलेंस्ड है, जो राइड को और ज्यादा रोमांचक बनाता है।
अब मुकाबला होगा और कड़ा
शुरुआती कीमतें काफी ज्यादा होने के कारण ये बाइक्स Aprilia RS 457 और Tuono 457 जैसे कॉम्पटीटर्स के मुकाबले कम आकर्षक थीं। लेकिन अब कीमतों में आई कटौती के बाद ये बाइक्स अपने सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प के तौर पर सामने आ रही हैं और इनके खरीदारों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।