नई जनरेशन Toyota Fortuner में नहीं मिलेगा डीजल इंजन, जल्द लॉन्च होगी SUV
New Generation Toyota Fortuner: टोयोटा बहुत जल्द देश में नई जनरेशन फॉर्च्यूनर लॉन्च करने वाली है जिसे हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। 2025 टोयोटा फॉर्च्यूनर को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा जिनमें ताजा एक्सटीरियर के अलावा खूब सारे नए फीचर्स और बड़ तकनीकी बदलावा शामिल होंगे।
2025 टोयोटा फॉर्च्यूनर को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा।
मुख्य बातें
- लॉन्च होने वाली है नई जनरेशन फॉर्च्यूनर
- टोयोटा अब एसयूवी को देगी पेट्रोल इंजन
- नहीं मिलने वाला डीजल इंजन का विकल्प
New Generation Toyota Fortuner: भारतीय मार्केट में नेता नगरी और अपर मिडिल क्लास के बीच टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी बहुत पसंद की जाती है। अब कंपनी बहुत जल्द देश में इसकी नई जनरेशन लॉन्च करने वाली है जिसे हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। 2025 टोयोटा फॉर्च्यूनर को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा जिनमें ताजा एक्सटीरियर के अलावा खूब सारे नए फीचर्स और बड़ तकनीकी बदलावा शामिल होंगे। माना जा रहा है कि 2025 की शुरुआती तिमाही में ये लॉन्च होगी जिसके साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।
कितना दमदार होगा इंजन
नई जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर को जो इंजन मिलने वाला है, यही टर्बो पेट्रोल इंजन नई जनरेशन टोयोटा हिलक्स के अलावा अन्य कुछ स्पोर्ट्स कारों में भी दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो नया 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूदा 2.8-लीटर डीजल इंजन की जगह लेगा, यानी अब टोयोटा फॉर्च्यूनर के साथ डीजल इंजन मिलना बंद हो जाएगा। हालांकि नया टर्बो पेट्रोल इंजन 300 एचपी ताकत और 400 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं डीजल इंजन 204 एचपी जनरेट करता है। ये जानकारी भी मिली है कि नई फॉर्च्यूनर का इंजन 30 प्रतिशत तक ज्यादा ईंधन बचाएगा।
कितनी है मौजूदा कीमत
फिलहाल भारत में मौजूदा जनरेशन वाली फॉर्च्यूनर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 33.34 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 51.44 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे स्टैंडर्ड और जीआर-एस वेरिएंट में उपलब्ध कराया है। इसके अलावा सबसे महंगा लेजेंडर वेरिएंट भी आता है जो 7-सीटर है। डीजल इंजन के अलावा इस जनरेशन की एसयूवी को 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। मौजूदा जनरेशन को 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार फीचर्स मिले हैं। 11 स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर और कई अन्य फीचर्स भी एसयूवी को मिले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Citroen Basalt: कर्व को टक्कर देने आई इस कार को मिले सेफ्टी में 4 स्टार, 7.99 लाख रुपये से शुरू है कीमत
Super Cars: कब बनी थी पहली लैंबॉर्गिनी-फरारी-पगानी, कभी मिली ठोकर; आज चलाने को तरसते हैं लोग
इलोन मस्क ने शोकेस की शानदार लुक वाली 2 गाड़ियां, साइबरकैब और रोबोवैन
Toyota Hyryder का फेस्टिव लिमिटेड एडिशन लॉन्च, मुफ्त में मिलेंगी 13 एक्सेसरीज
देखते ही देखते बिक गईं 2 लाख Maruti Suzuki Fronx, क्या है इस कार की खासियत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited