फुल चार्ज करें और बिना पेट्रोल फूंके पहुंचें दिल्ली से जैसलमेर, गजब की कार

Mercedes-Benz India ने EQE Electric SUV भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.39 करोड़ रुपये रखी गई है। सिंगल चार्ज में इस कार को 765 किमी तक चलाया जा सकता है और ये गजब दिखती है।

Mercedes EQE Electric SUV Launched

मर्सिडीज के इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में नई ईक्यूई की जगह पहले से उपलब्ध ईक्सूएस के नीचे की है।

मुख्य बातें
  • मर्सिडीज ईक्यूई भारत में हुई लॉन्च
  • 1.39 करोड़ रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • फुल चार्ज में चलेगी 765 किमी तक

Mercedes EQE Electric SUV: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने नई ईक्यूई लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी एक्शोरूम कीमत 1.39 करोड़ रुपये है। कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान को नए ईवीए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है और इसे इकलौते ईक्यूई 500 4मैटिक वेरिएंट में पेश किया गया है। मर्सिडीज के इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में नई ईक्यूई की जगह पहले से उपलब्ध ईक्सूएस के नीचे की है। कंपनी ने इस ईवी पर 10 साल की बैटरी वारंटी दी है। भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला ऑडी क्यू8 ईट्रॉन, जगुआर आईपेस औैर बीएमडब्ल्यू आईएक्स से होने वाला है।

इलेक्ट्रिक, फिर भी रफ्तार तूफानी

मर्सिडीज ईक्यूई 500 4मैटिक के टॉप मॉडल को हाइटेक फीचर्स की भरमार मिली है। ये दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है जो अगले और पिछले एक्सल पर लगी हुई हैं, ये मोटर्स 402 बीएचपी ताकत और 858 एनएम पीक टॉर्क बनाती हैं। ये इतनी दमदार मोटर्स हैं कि 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 4.9 सेकंड लगते हैं, वहीं इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है। रफ्तार के साथ ब्रेकिंग और सेफ्टी के मामले में भी ये इलेक्ट्रिक एसयूवी जोरदार है।

ये भी पढ़ें : 2023 Tata Nexon EV Facelift भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 465 किमी

सिंगल चार्ज में चलेगी लंबा

रेंज की बात करें तो मर्सिडीज ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 765 किमी तक चलाई जा सकती है। कंपनी ने इसके साथ 90.56 किलोवाट-आर लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। इसके अलावा सामान्य तौर पर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है। ये डीसी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसके केबिन में 56 इंच का हाइपरस्क्रीन डैशबोर्ड लगा हुआ है, इसके अलावा खूब सारे हाइटेक फीचर्स भी इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ दिए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN ऑटो डेस्क author

    ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited