ग्राहकों की नई फेवरेट Maruti Fronx पर बड़ा डिस्काउंट, मोटी बचत कर सकेंगे आप
Maruti Suzuki Fronx Discount: मारुति सुजुकी ने नवंबर 2024 में इस पैसा वसूल कार पर बड़ा डिस्काउंट दिया है। हालांकि ये छूट सिर्फ फ्रॉन्क्स टर्बो वेरिएंट पर ही उपलब्ध कराई है। मारुति सुजुकी ने कार के टर्बो वेरिएंट पर 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया है।
मारुति सुजुकी ने कार के टर्बो वेरिएंट पर 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया है।
- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर डिस्काउंट
- नवंबर 2024 में ग्राहकों को फायदा
- सिर्फ टर्बो वेरिएंट पर होगी ये बचत
Maruti Suzuki Fronx Discount: ग्राहकों की नई फेवरेट मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स बन गई है और इसकी जोरदार डिमांड कंपनी को लगातार मिल रही है। महिंद्रा थार जैसी धाकड़ गाड़ी को 2 लाख बिक्री पूरी करने में 4 साल लगे, वहीं इसे 17 महीने में ही ये आंकड़ा पार कर लिया। अब मारुति सुजुकी ने नवंबर 2024 में इस पैसा वसूल कार पर बड़ा डिस्काउंट दिया है। हालांकि ये छूट सिर्फ फ्रॉन्क्स टर्बो वेरिएंट पर ही उपलब्ध कराई है। मारुति सुजुकी ने कार के टर्बो वेरिएंट पर 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया है। इसके अलावा ग्राहकों को 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 43 हजार रुपये कीमत की वेलॉसिटी एडिशन एक्सेसरीज भी मुफ्त दी जाएंगी।
Maruti Suzuki Fronx ADAS
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स भारतीय मार्केट में खासी पॉपुलर हो चुकी है और हाल में इसे जापान में भी लॉन्च किया गया है। अब इस किफायती और पैसा वसूल कार को ADAS सूट के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे साफ है कि कंपनी अब इस धाकड़ सेफ्ट फीचर वाला वेरिएंट भारत लाया जाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 2025 की शुरुआती में ADAS और हाइब्रिड इंजन के साथ नई फ्रॉन्क्स भारत में लॉन्च करेगी। हालिया स्पाय फोटो में कार की अगली ग्रिल पर ADAS सेंसर नजर आया है, यानी ऑटो एक्सपो 2025 में इसे पेश कर सकती है।
हाइटेक फीचर्स से लैस
अब इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 13.13 लाख तक जाती है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के केबिन में कनेक्टेड कार तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 9-इंच एचडी स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं। सेफ्टी की बात करें तो यहां 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट, रोल ओवर मिटिगेशन, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के अलावा आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : भारत में इस समय लॉन्च होगी पहली Maruti Suzuki इलेक्ट्रिक कार, जानें टाइमलाइन
कितना दमदार है इंजन
हुड के अंदर झांकें तो मारुति सुजुकी ने नई फ्रॉन्क्स के साथ दो इंजन विकल्प दिए हैं। इनमें से पहला इंजन 1.0-लीटर के-सीरीज टर्बो बूस्टरजेट है जो स्मार्ट हाइब्र्रिड तकनीक के साथ आता है। मारुति सुजुकी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांशमिन के साथ पैडल शिफ्टर्स से लैस किया है। दूसरे नंबर पर 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीट इंजन आता है जो आइडल स्टार्ट स्टॉप तकनीक के साथ आता है। कंपनी ने कार के इस आधुनिक इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस ट्रांसमिशन के साथ आता है।
सीएनजी मॉडल भी जोरदार
नई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का सीएनजी वेरिएंट भी मार्केट में खूब बिक रहा है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है। फ्रॉन्क्स के अगले और पिछले हिस्से में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स दिए गए हैं, वहीं क्रिस्टल ब्लॉक पैटर्न के एलईडी डीआरएल काफी आकर्षक लगते हैं। इसके अलावा नेक्सवेव ग्रिल, झुकती हुई छत और पूरी तरह एलईडी कनेक्टेड आरसीएल दिए गए हैं। कुल मिलाकर ये कार कम बजट वाले ग्राहकों के लिए जोरदार विकल्प बनकर उभरी है। जापान की इस वाहन निर्माता ने अब इस कार को भारत में बनाकर वापस जापान भेजा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Skoda Kylaq ने लोगों को जमकर रिझाया, 10 दिनों में ही इतने लोगों ने कर ली है बुकिंग
दंगों से ज्यादा सड़क हादसों में मरते हैं लोग, बच्चों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करना जरूरी, IEC में बोले नितिन गडकरी
IEC 2024: पराली से हो रहा CNG, इथेनॉल और बायो एविएशन फ्यूल का प्रोडक्शन, इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बोले नितिन गडकरी
IEC 2024: ‘हवा में चलने वाली बस से फैक्ट्री में बनने वाले रोड तक’, नितिन गडकरी ने दिखाया फ्यूचर वाला इंडिया
Toyota Urban Cruiser EV: भारत में जल्द नजर आएगी टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक कार, मारूति से है गहरा रिश्ता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited