हुंडई खरीदेगी GM का तालेगांव प्लांट, सालाना 10 लाख कारों के उत्पादन कर सकेगी कंपनी
Hyundai To Buy GM Plant: हुंडई ने कहा है कि वह अधिग्रहण के बाद , वह 2025 से प्लांट से उत्पादन शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके पहले साल 2021 में अमेरिकी ऑटो कंपनी जनरल मोटर्स ने भारत के कार बाजार से हाथ खींच लिया था।
Hyundai To Buy GM Plant:निजी क्षेत्र की वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने जनरल मोटर्स इंडिया के तालेगांव प्लांट को खरीदेगी। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच समझौता हो गया है। इसके पहले , हुंडई ने इस साल मार्च में जनरल मोटर्स इंडिया (जीएमआई) तालेगांव मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के भूमि, भवन और कुछ विनिर्माण उपकरण हासिल करने को लेकर शुरुआती समझौता किया था। कंपनी ने कहा कि वह 2025 से मैन्युफैक्टरिंग प्लांट से उत्पादन शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके पहले साल 2021 में अमेरिकी ऑटो कंपनी जनरल मोटर्स ने भारत के कार बाजार से हाथ खींच लिया था।
20 हजार करोड़ निवेश की तैयारी
इस फैसले पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सु किम ने बयान में कहा कि हमारी महाराष्ट्र के तालेगांव में ‘मेड-इन-इंडिया’ कारों के लिये एक अत्याधुनिक प्लांट बनाने की योजना है। प्लांट से 2025 उत्पादन शुरू करने की योजना है। उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में कंपनी ने क्षमता विस्तार और इलेक्ट्रिक वाहन परिवेश स्थापित करने के लिये 20,000 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये थे। कंपनी का श्रीपेरम्बदुर (चेन्नई) और तालेगांव प्लांट के साथ सालाना 10 लाख कारों की उत्पादन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है। जनरल मोटर्स इंडिया के तालेगांव प्लांट की मौजूदा सालाना उत्पादन क्षमता 1.3 लाख कारें है।
कंपनी की मजबूत होगी हिस्सेदारी
इस अधिग्रहण के बाद कंपनी को उम्मीद है कि उसकी बाजार में हिस्सेदारी बढ़ेगी। हुंदै का बाजार में रणनीतिक लक्ष्य हासिल करने के लिये सालाना उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। हुंडई मोटर इंडिया ने कहा है कि एचएमआईएल ने इस वर्ष की पहली छमाही में अपनी उत्पादन क्षमता 7.5 लाख इकाई से बढ़ाकर 8.2 लाख इकाई कर ली है। तालेगांव संयंत्र की क्षमता वृद्धि एचएमआईएल के लिये प्रति वर्ष लगभग 10 लाख इकाई उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने का आधार तैयार करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
ग्राहकों को फूटे आंख नहीं सुहा रही ये SUV, मुट्ठी भर ग्राहक नहीं जुटा पाई कंपनी
Skoda Kylaq का प्रोडक्शन हुआ शुरू, बुकिंग के पहले दिन मचाया SUV ने धमाल
Hero MotorCycles: हीरो की ये बाइक्स भारत में हुईं बंद, यहां जानें वजह
इतने लाख घरों की फैमिली SUV बनी नई Maruti Grand Vitara, पैसा वसूल है ये डील
Skoda Kylaq ने लोगों को जमकर रिझाया, 10 दिनों में ही इतने लोगों ने कर ली है बुकिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited