छत्तीसगढ़ में धड़ल्ले से बिक रही गाड़ियां, नवंबर 2024 तक दर्ज हो चुकी इतनी बढ़ोतरी
Chhattisgarh Vehicle Sales 2024: इस वर्ष जनवरी से नवंबर के बीच केवल 11 महीनों में राज्य में 6.69 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री हुई, जो एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। इस सफलता का श्रेय राज्य में लागू कल्याणकारी योजनाओं को जाता है, जो सीधे तौर पर आम जनता की आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रही हैं।
इस वर्ष जनवरी से नवंबर के बीच केवल 11 महीनों में राज्य में 6.69 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री हुई।
- 35 राज्यों में अव्वल छत्तीसगढ़
- वाहन बिक्री में जोरदार उछाल
- 18.57 प्रतिशत सालाना बढ़त
Chhattisgarh Vehicle Sales 2024: साल 2024 में 30 नवंबर तक बिके वाहनों की राज्य आधारित लिस्ट जारी हो गई है। छत्तीसगढ़ ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच 18.57% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है। इस वर्ष जनवरी से नवंबर के बीच केवल 11 महीनों में राज्य में 6.69 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री हुई, जो एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। इस सफलता का श्रेय राज्य में लागू कल्याणकारी योजनाओं को जाता है, जो सीधे तौर पर आम जनता की आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से विभिन्न हितग्राहियों को आर्थिक सहायता और प्रोत्साहन प्रदान किया गया है, जिससे उनकी क्रय शक्ति में वृद्धि हुई है।
किसे जाता है इसका क्रेडिट
विशेषज्ञों का मानना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना, विभिन्न पेंशन योजनाएं, और कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। इन योजनाओं का असर न केवल जीवन स्तर सुधारने में हुआ है, बल्कि बाजार की गतिविधियों में भी तेजी आई है। छत्तीसगढ़ ने इस वर्ष ऑटोमोबाइल बिक्री में कई बड़े राज्यों जैसे महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ दिया है।
राज्य जहां खूब बिके वाहन
पहले पायदान पर छत्तीसगढ़ के बाद पुडुचेरी दूसरे नंबर पर आता है जहां 1 जनवरी से 30 नवंबर 2024 के बीच कुल 61,775 वाहन बिके। ये 11.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। अरुणाचल प्रदेश में 33,829 वाहन के साथ बिक्री में 9.54 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसके बाद बड़ी संख्या में वाहन बेचने वाले राज्य हरियाणा, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश जैसे राज्य आते हैं। बता दें कि कम ग्रोथ जरूर रही, लेकिन उत्तर प्रदेश में कुल 35 लाख से भी ज्यादा वाहन बिके हैं। महाराष्ट्र दूसरे नंबर का सबसे ज्यादा वाहन बेचने वाला राज्य बना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
नए साल में Maruti की कार खरीदने का सपना हुआ और महंगा, दूसरी बार बढ़ाए दाम
1 लीटर में इतना चलेगी Skoda Kylaq, नैक्सॉन-ब्रेजा समेत इन कारों को छोड़ा पीछे
भारत मोबिलिटी एक्सपो का बजा डंका ! दुनिया में बना नंबर 1, सिर्फ 4 दिन में पहुंचे इतने लाख लोग
Kia Sonet का ये वेरिएंट अब नहीं खरीद पाएंगे ग्राहक, कंपनी ने बंद कर दी बिक्री
Skoda Kylaq के बेस वेरिएंट की बुकिंग फिर होगी शुरू, इस वजह से हो गई थी बंद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited