2023 TVS Apache RTR 310 की प्री-बुकिंग शुरू, इस तारीख को होगी लॉन्च
TVS Motor Company ने नई Apache RTR 310 की प्री-बुकिंग भारत में शुरू कर दी है और 3,100 रुपये टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी इस नई मोटरसाइकिल को देश में 6 सितंबर को लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नई बाइक का टीजर भी जारी किया है।
- 2023 TVS Apache RTR 310
- भारत में शुरू हुई बाइक की बुकिंग
- 3,100 रुपये टोकन देकर करें बुक
New TVS Apache RTR 310 Bookings: टीवीएस मोटर कंपनी 6 सितंबर को नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 लॉन्च करने वाली है जिसकी प्री-बुकिंग्स भारत में शुरू कर दी गई है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले 3,100 रुपये के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नई बाइक का टीजर भी जारी किया है। 2023 टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 एक प्रीमियम मोटरसाइकिल होगी और मार्केट में इसका जोरदार मुकाबला होने वाला है। लुक और स्टाइल के मामले में ये नई बाइक काफी आकर्षक नजर आ रही है और इसकी कीमत भी कुछ ज्यादा होगी।
6 सितंबर को ग्लोबल डेब्यू
नई बाइक को दो हिस्सों में बंटी सीट दी जाने वाली है और इसका पिछला हिस्सा कुछ दबा हुआ होगा। भारत में इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है और 6 सितंबर को थाईलैंड में इस बाइक का ग्लोबल डेब्यू होने वाला है। लॉन्च के बाद नई बाइक कंपनी की मौजूदा अपाचे आरआर 310 और बीएमडब्ल्यू मोटरराड की जी 310 आरआर के साथ बेची जाएगी। आक्रामक चेहरे के साथ नई बाइक को चौड़ा और तराशा हुआ फ्यूल टैंक, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी लाइटिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : TVS ने लॉन्च किया X इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्क्रीन पर खेल सकते हैं वीडियो गेम
मिलेगा डुअल चैनल एबीएस!
2023 टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा। इसके अलावा अगले और पिछले पहिए में डिस्क ब्रेक के अलावा डुअल चैनल एबीएस भी बाइक के साथ मिल सकता है। इंजन की बात करें तो नई बाइक के साथ पहले जैसा 313 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है। ये इंजन 33 बीएचपी ताकत और 27.3 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, यही इंजन अपाचे आरआर 310 के साथ दिया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
भारत में लॉन्च को तैयार है नई जनरेशन Kia Seltos, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी
ग्राहकों को फूटे आंख नहीं सुहा रही ये SUV, मुट्ठी भर ग्राहक नहीं जुटा पाई कंपनी
Skoda Kylaq का प्रोडक्शन हुआ शुरू, बुकिंग के पहले दिन मचाया SUV ने धमाल
Hero MotorCycles: हीरो की ये बाइक्स भारत में हुईं बंद, यहां जानें वजह
इतने लाख घरों की फैमिली SUV बनी नई Maruti Grand Vitara, पैसा वसूल है ये डील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited