205 'अवैध' प्रवासियों को लेकर भारत आ रहा US विमान, आज अमृतसर में करेगा लैंडिंग, सभी इंतजाम पूरे
ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों पर सख्ती बरतते हुए इन्हें वापस उनके देश भेजने का सिलसिला शुरू कर दिया है। ट्रंप ने इसे अपने चुनाव प्रचार में भी अहम मुद्दा बनाया था।

सांकेतिक तस्वीर
US Plane Carrying 205 Deported Indians: अमेरिका से अवैध भारतीयों का निर्वासन शुरू होने के साथ ही अब ऐसे लोग भारत लाए जा रहे हैं। लगभग 205 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान के बुधवार दोपहर अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की संभावना है। पहले इस विमान के सुबह उतरने की उम्मीद थी। अभी तक विमान में सवार लोगों का ब्योरा उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 पंजाब और पड़ोसी राज्यों के 205 अवैध अप्रवासियों को लेकर आ रहा है। ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों पर सख्ती बरतते हुए इन्हें वापस उनके देश भेजने का सिलसिला शुरू कर दिया है। ट्रंप ने इसे अपने चुनाव प्रचार में भी अहम मुद्दा बनाया था।
हवाई अड्डे पर बनाए गए काउंटर
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार अप्रवासियों को प्राप्त करेगी और हवाई अड्डे पर काउंटर स्थापित करेगी। पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मंगलवार को अमेरिकी सरकार के फैसले पर निराशा जताई और कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले इन व्यक्तियों को निर्वासित करने के बजाय स्थायी निवास प्रदान किया जाना चाहिए था।
कई भारतीयों का वर्क परमिट खत्म
उन्होंने कहा कि कई भारतीयों ने वर्क परमिट पर अमेरिका में प्रवेश किया, जो बाद में समाप्त हो गया, जिससे वे अवैध अप्रवासी बन गए। मंत्री ने कहा कि वह अमेरिका में रहने वाले पंजाबियों की चिंताओं और हितों पर चर्चा करने के लिए अगले सप्ताह विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने की योजना बना रहे हैं। धालीवाल ने दुनिया भर में अवसर तलाशने के लिए कौशल और शिक्षा प्राप्त करने के महत्व पर जोर देते हुए पंजाबियों से अवैध तरीकों से विदेश यात्रा न करने की भी अपील की थी।
मंत्री ने की लोगों से अपील
उन्होंने लोगों को विदेश यात्रा से पहले कानूनी तरीकों पर शोध करने, शिक्षा और भाषा कौशल हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने के बाद देश की कानूनी एजेंसियों ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब के कई लोग, जो लाखों रुपये खर्च करके डंकी रूट या अन्य अवैध तरीकों से अमेरिका में दाखिल हुए, अब निर्वासन का सामना कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बाइडन की सुरक्षा मंजूरी की रद्द, अब नहीं मिल सकेगी खुफिया ब्रीफिंग

US Missing Plane: लापता हुआ विमान अलास्का में दुर्घटनाग्रस्त, समुद्र में मिला मलबा; 10 लोगों की हुई मौत

अमेरिका में 9 दिन के भीतर तीसरी बड़ी घटना से मचा हड़कंप, अलास्का के ऊपर बीच हवा में गायब हुआ विमान

आतंकवाद से दुखी है 'आतंक का आका'; खैबर पख्तूनख्वा में मारे गिराये 12 आतंकी, सुरक्षाकर्मियों ने मिशन को कुछ यूं दिया अंजाम

नाइजीरिया में सैन्य टुकड़ी पर हथियारबंद लोगों ने किया हमला, 10 सैनिकों की मौत; कई घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited