अमेरिका में 'अवैध' भारतीय प्रवासियों को निर्वासित किया जाना शुरू, ट्रंप प्रशासन ने भारतीयों को बिठाकर सैन्य विमान किया रवाना
ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा निर्वासन करने का वादा किया था, और अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन ने निर्वासन के लिए चिह्नित 15 लाख लोगों में से लगभग 18,000 भारतीय नागरिकों की सूची तैयार की है।

अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेज रहा अमेरिका (फाइल फोटो- सांकेतिक)
Indian Migrants Deported From USA: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को निर्वासित करना शुरू कर दिया है और एक सैन्य विमान सी-17 भारतीयों को लेकर देश से रवाना हुआ है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिका की एक सैन्य उड़ान सोमवार को भारत के लिए रवाना हुई। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।
सी-17 विमान रवाना हुआ
इंडिया टुडे के मुताबिक, अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सी-17 विमान अवैध प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हुआ था, लेकिन कम से कम 24 घंटे में पहुंचेगा। ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा निर्वासन करने का वादा किया था, और अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन ने निर्वासन के लिए चिह्नित 15 लाख लोगों में से लगभग 18,000 भारतीय नागरिकों की सूची तैयार की है। हालांकि, अभी साफ नहीं हुआ है कि इस उड़ान में कितने भारतीय सवार थे।
एस जयशंकर ने कहा- हम तैयार
प्यू रिसर्च सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 725,000 अवैध भारतीय अप्रवासी अमेरिका में रहते हैं, जो मेक्सिको और अल साल्वाडोर के बाद अनधिकृत अप्रवासियों की तीसरी सबसे बड़ी आबादी है। पिछले महीने नई दिल्ली ने अमेरिका से निर्वासन योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि भारत बिना दस्तावेज वाले भारतीयों की उनके देश में वैध वापसी के लिए हमेशा खुला रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत इस बात की पुष्टि कर रहा है कि अमेरिका से किसे भारत भेजा जा सकता है और ऐसे व्यक्तियों की संख्या अभी निर्धारित नहीं की जा सकती है।
जयशंकर ने कहा, हर देश और अमेरिका भी अपवाद नहीं है, हमने हमेशा यह कहा है कि अगर हमारा कोई भी नागरिक अवैध रूप से वहां है, और अगर हमें यकीन है कि वे हमारे नागरिक हैं, तो हम हमेशा भारत में उनकी वैध वापसी के लिए तैयार हैं।
ट्रंप बोले- नरेंद्र मोदी वही करेंगे जो सही होगा
राष्ट्रपति ट्रंप ने जनवरी में कहा था कि जब अवैध रूप से अमेरिका पहुंचे भारतीय प्रवासियों को वापस लेने की बात आएगी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वही करेंगे जो सही होगा। ये टिप्पणियां दोनों नेताओं के बीच एक फोन कॉल के बाद आईं, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी।
पेंटागन ने एल पासो, टेक्सास और सैन डिएगो, कैलिफ़ोर्निया में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा रखे गए 5,000 से अधिक अप्रवासियों को निर्वासित करने के लिए उड़ानें प्रदान करना भी शुरू कर दिया है। अब तक, सैन्य विमान प्रवासियों को ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास ले गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

American Bombs: 900 किलो वजनी अमेरिकी बमों की खेप पहुंची इजरायल, बाइडेन ने लगाई थी रोक

ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक ने परिवार के साथ किया ताजमहल का दीदार, कही ये बात

जो कहते हो, वही करो : वैश्विक लोकतंत्र पर पश्चिमी देशों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साधा निशाना

Nepal Dy PM Burn:नेपाल के उप प्रधानमंत्री और पोखरा के मेयर एक उद्घाटन समारोह में गुब्बारे में विस्फोट से झुलसे

अमेरिका से 119 अप्रवासी भारतीयों को लेकर आ रहा एक और विमान, जानें कब-कहां करेगा लैंड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited