PM Modi Australia Speech: 'C,D,E पर आधारित भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध', याद की लखनऊ की चाट, जानें पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
PM Modi Australia Speech Key Hghlights: पीएम मोदी अपनी 6 दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं, उन्होंने सिडनी में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते कई विषयों को समाहित किया, जानें स्पीच की अहम बातें
Updated May 23, 2023 | 04:39 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने सिडनी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया
जानें सिडनी में पीएम मोदी की स्पीच की खास बातें (PM Modi Australia Speech Key Hghlights)-
- पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि 2014 में आया था तो आपसे एक वादा किया था। वादा ये था कि आपको फिर से एक भारतीय पीएम के लिए 28 साल इंतजार नहीं करना होगा। मैं अकेला नहीं आया हूं, पीएम अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं।
- पीएम मोदी ने 'नमस्ते ऑस्ट्रेलिया' से अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पीएम को अपना 'दोस्त' बताया। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने पीएम मोदी को 'बॉस' बताते हुए उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा , 'थैंक्यू, माई फ्रेंड एंथनी'
- पीएम मोदी ने कहा, 'एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को तीन C डिफाइन करते हैं। कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी। फिर कहा गया कि ये तीन D पर आधारित हैं। डेमोक्रेसी, डायस्पोरा और दोस्ती। कुछ लोगों ने इसे तीन E पर आधारित पर बताया। एनर्जी, इकोनॉमी और एजुकेशन।
- पीएम मोदी ने कहा- दिल्ली स्ट्रीट, बॉम्बे स्ट्रीट कश्मीर रेवेन्यू, मालवा रेवेन्यू जैसे कितनी ही सड़कें ऑस्ट्रेलिया में आपको भारत से जोड़े रखती है। ग्रेटर सिडनी में तो इंडिया परेड भी शुरू होने जा रही है।
- पीएम मोदी बोले- पैरामाटा स्क्वॉयर किसी के लिए परमात्मा चौक बन जाता है, बिगरम स्ट्रीट विक्रम स्ट्रीट के रूप में मशहूर हो जाती है और हैरिस पार्क कई लोगों के लिए हरीश पार्क हो जाता है।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने स्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय खाने का जमकर जिक्र किया, पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सिडनी में लखनऊ की चाट से लेकर जयपुर की जलेबी का जिक्र किया।
- पीएम मोदी ने कहा कि जब चाट की बात चली है तो लखनऊ का नाम आना तो स्वभाविक ही है। मैंने सुना है कि सिडनी के पास लखनऊ नाम की जगह भी है। लेकिन मुझे पता नहीं वहां भी चाट मिलती है या नहीं। यहां भी दिल्ली के पास लखनऊ के लोग होंगे ही हैं। क्या बात है हैं, वाह।
- पीएम ने कहा कि ये ऑस्ट्रेलिया की खासियत ही है कि यहां पैरामाटा स्क्वॉयर परमात्मा चौक बन जाता है। उन्होंने स्टेडियम में बैठे भारतीयों से ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज को भी भारतीय व्यंजन खिलाने का आग्रह किया।
- पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे क्रिकेट के रिश्तों को भी 75 साल पूरे हो गए हैं। क्रिकेट के मैदान पर मुकाबला जितना रोचक होता है, उतनी ही गहरी हमारी दोस्ती है। उन्होंने कहा, 'हम सिर्फ सुख के नहीं दुख के साथी भी हैं। पिछले साल जब शेन वॉर्न का निधन हुआ तो भारत ने भी शोक मनाया। यह ऐसा था जैसा हमने किसी अपने को खोया है।'
- पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे बीच भौगोलिक दूरी भले है लेकिन हिंद महासागर हमें आपस में जोड़ता है। हमारी जीवनशैली भले अलग हो लेकिन अब योग भी हमें जोड़ता है। क्रिकेट से हम तो पहले से जुड़े हैं लेकिन अब टेनिस और फिल्में भी हमें जोड़ रही हैं। हमारा खाना बनाने का तरीका भले अलग हो लेकिन अब मास्टरशेफ हमें जोड़ता है।
- पीएम मोदी ने कहा, 'आपका सपना होगा कि आपका देश भारत एक विकसित देश बने। यह मेरा भी सपना है। यह 140 करोड़ भारतीयों का सपना है। भारत के पास सामर्थ्य और संसाधनों की कमी नहीं है। आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री जिस देश में है, वह है-भारत। कोरोना की वैश्विक महामारी में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज टीकाकरण कार्यक्रम चलाया, वह देश है- भारत।
गिनाईं भारत की उपलब्धियां-

Anupama Upcoming 7 Twist: डिंपी बनेगी शाह हाउस की मालकिन,अनुज होगा मालती का बेटा

बच्चों का खेल नहीं 86 ढूंढना, अगर ढूंढ लिया तो कहलाएंगे 'मुकद्दर का सिकंदर'

Top News Today, 6 June 2023: Odisha रेल हादसाः CBI ने टेकओवर किया केस, बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस; आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

ANUPAMA TWIST: समर डिंपी को आशीर्वाद देने पहुंची गुरु मां, अनुज से होगा सामना

भाग्यश्री के काले, लंबे और घने बालों का ये है राज, जानें एक्ट्रेस का हेयर केयर रूटीन

01:06
Breaking News: Sanjeev Jeeva Shootout हत्याकांड पर Yogi सरकार सख्त, कहा- कड़ी जांच जारी, वकीलों के साथ सरकार

01:40
Breaking News: Jammu-Kashmir में भक्तों के लिए आज खुलेगा Tirupati Balaji मंदिर द्वार, Amit Shah करेंगे शुभारंभ

04:35
उसी Station, उसी ट्रैक पर दोबारा दौड़ी Coromandal Express, जहां हुआ था हादसा

01:27
Assam के Kamrup में मालगाड़ी हुई डिरेल, मामले की जांच जारी

03:52
Mukhtar Ansari के ख़ास गुर्गे Jeeva को हुई थी उम्रकैद कि सजा! ऐसे रची थी BJP नेता की हत्या की साज़िश
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited