PM मोदी का दो दिवसीय अमेरिका दौरा, ब्लेयर हाउस के बाहर भारतीय समुदाय से की मुलाकात
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर बुधवार को वॉशिंगटन पहुंचे हैं, जहां से पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गेस्टहाउस ब्लेयर हाउस के लिए रवाना हो गए। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे और दोनों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों पर चर्चा हो सकती है।

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा (फोटो साभार: @narendramodi)
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को दो दिवसीय अमेरिका दौरा शुरू हुआ, जहां से पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गेस्टहाउस ब्लेयर हाउस पहुंचे। इस दौरान ब्लेयर हाउस के बाहर मौजूद भारतीय समुदाय से मुलाकात की। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे और दोनों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों पर चर्चा हो सकती है।
PM मोदी ने क्या कुछ कहा?PM मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।"
पीएम मोदी बुधवार को फ्रांस के मारसेई से अमेरिका के लिए रवाना हुए। यह उनकी दो देशों की यात्रा का दूसरा चरण है। वह 10 फरवरी को फ्रांस पहुंचे थे।
संवेदनशील मुद्दों पर बातचीत संभव
पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ व्यक्तिगत और प्रतिनिधिमंडल स्तर पर द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह उन चंद विश्व नेताओं में शामिल हैं, जो ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं। दोनों नेताओं की बैठक में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। विदेश नीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों ने संकेत दिया है कि कुछ संवेदनशील मुद्दों पर भी बातचीत हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

अगली दौर की बातचीत के लिए रियाद पहुंचा रूसी शिष्टमंडल, अमेरिका के साथ हुई बैठक को यूक्रेन ने बताया 'सकारात्मक'

अफगानिस्तान-पाकिस्तान: एक तरफ दोस्ती पर बात तो दूसरी तरफ सीमा पर झड़प, पाक का दावा- 16 आतंकवादी मारे गए

गाजा में इजरायल के हमले जारी, अस्पताल पर IDF के हमले में प्रमुख कमांडर ढेर, और गहराया संकट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकियों के बीच कनाडा में होगा आम चुनाव, 28 अप्रैल को पड़ सकते है वोट

हमास के हमले के बाद इजराइल ने मचाई गाजा में ऐसी तबाही, अबतक मारे जा चुके हैं 50 हजार से ज्यादा लोग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited