नेतन्याहू ने फिर दे डाली चेतावनी, अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी हमास का खात्मा जरूरी बताया, युद्धविराम पर गहराए संकट के बादल

नेतन्याहू ने रूबियो के साथ एक संयुक्त बयान में कहा, हम हमेशा इस रणनीति का विवरण जनता के साथ साझा नहीं कर सकते हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि बड़ा कदम कब उठाया जाएगा।

Netanyahu-Rubio

नेतन्याहू-रूबियो मुलाकात

Netanyahu-Rubio warning to Hamas: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर चेतावनी दी कि अगर हमास गाजा में अभी भी बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा नहीं करता है तो वह बड़ी कार्रवाई करेंगे। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी कहा कि हमासा का खात्मा जरूरी है। रूबियो के साथ बात करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि गाजा के बारे में इजरायल और अमेरिका की साझी रणनीति है और उन्होंने हमास की सैन्य और राजनीतिक मौजूदगी को खत्म करने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। नेतन्याहू और रूबियो के तेवरों से हमास-इजरायल युद्धविराम पर संकट के बादल नजर आने लगे हैं।

नेतन्याहू-रुबियो मुलाकात

नेतन्याहू ने रूबियो के साथ एक संयुक्त बयान में कहा, हम हमेशा इस रणनीति का विवरण जनता के साथ साझा नहीं कर सकते हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि बड़ा कदम कब उठाया जाएगा। अगर हमारे सभी बंधकों को रिहा नहीं किया जाता है तो निश्चित रूप से कार्रवाई का विकल्प खुला है। हम गाजा में हमास की सैन्य क्षमता और उसके राजनीतिक शासन को खत्म कर देंगे। हम अपने सभी बंधकों को वापस लाएंगे और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गाजा फिर कभी इजरायल के लिए खतरा न बने।

ट्रंप के प्लान पर अरब नाराज

इजरायल के दौरे पर गए रुबियो रविवार को यरुशलम पहुंचे, जहां उन्होंने नेतन्याहू से मुलाकात की। उनकी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गाजा से फिलिस्तीनी आबादी को बाहर निकालने और अमेरिकी स्वामित्व के तहत क्षेत्र का पुनर्विकास करने के प्रस्ताव पर अरब नेताओं की ओर से आलोचना बढ़ रही है। इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम अभी भी नाजुक बना हुआ है, बंधक-कैदी आदान-प्रदान के दूसरे चरण पर अभी भी बातचीत होनी बाकी है। हमास ने जोर देकर कहा है कि किसी भी सौदे में स्थायी संघर्ष विराम और इजरायली सेना की वापसी शामिल होनी चाहिए, लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है।

इजरायली हमले में हमास के तीन पुलिसकर्मी मारे गए

रविवार को मिस्र की सीमा पर राफा के पास एक इजरायली हवाई हमले में हमास के तीन पुलिसकर्मी मारे गए, जिनके बारे में हमास ने कहा कि वे सहायता ट्रकों की सुरक्षा कर रहे थे। हमास ने हमले की निंदा करते हुए इसे संघर्ष विराम का गंभीर उल्लंघन बताया और नेतन्याहू पर समझौते को विफल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

रूबियो बोले, हमास को मिटाना होगा

वहीं, रूबियो ने इजरायल के लिए अमेरिकी समर्थन की पुष्टि करते हुए कहा कि हमास सैन्य या सरकारी बल के रूप में जारी नहीं रह सकता। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब तक हमास सत्ता में रहेगा शांति असंभव हो जाएगी। इसे मिटाना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited