अलग-थलग पड़ चुके ट्रूडो ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया, राजनीति से संन्यास भी ले सकते हैं
Justin Trudeau : कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि वह अगला संघीय चुनाव नहीं लड़ेंगे। यह चुनाव अक्टूबर में होना है। हालांकि, इसे पहले भी कराए जाने की चर्चा है। पीएम पद छोड़ने की घोषणा कर चुके ट्रूडो का चुनाव न लड़ने का फैसला चौंकाने वाला है। ट्रूडो राजनीतिक रूप से इस समय अलग-थलग पड़ गए हैं।

10 वर्षों तक कनाडा के पीएम रहे जस्टिन ट्रूडो।
Justin Trudeau : कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि वह अगला संघीय चुनाव नहीं लड़ेंगे। यह चुनाव अक्टूबर में होना है। हालांकि, इसे पहले भी कराए जाने की चर्चा है। पीएम पद छोड़ने की घोषणा कर चुके ट्रूडो का चुनाव न लड़ने का फैसला चौंकाने वाला है। चर्चाएं यह भी हैं कि वह राजनीति से संन्यास ले सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो ट्रूडो के राजनीतिक जीवन का यह अंत होगा। ट्रूडो बीते 10 साल से कनाडा के पीएम हैं। एक दशक पहले जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा था, तो एक युवा एवं ऊर्जावान नेता के रूप में उनकी काफी प्रशंसा हुई।
'राजनीति छोड़ने के बाद क्या करूंगा कुछ कह नहीं सकता'
कनाडा के ग्लोबल न्यूज के मुताबिक ट्रूडो ने कहा, 'मैंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।' ट्रूडो ने यह भी कहा कि राजनीति छोड़ने के बाद वह क्या करेंगे, इस बारे में सोचने के लिए भी उनके पास पर्याप्त समय नहीं है। एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रूडो ने कहा कि 'बाद में मैं क्या करूंगा, ईमानदारी से कहूं तो इस बारे में सोचने के लिए मेरे पास समय नहीं है। अभी मैं वही कर रहा हूं जिस काम को करने की जिम्मेदारी कनाडा के लोगों ने मुझे सौंपी है।'
चुनाव तक सांसद बने रहेंगे ट्रूडो
ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाने की धमकी से कैसे निपटना है, इस बारे में ट्रूडो ने अमेरिका में तैनात कनाडा के राजदूत और कैबिनेट के कुछ मंत्रियों से मुलाकात की। ट्रूडो ने पीएम पद से हटने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि लिबरल पार्टी जब नए पीएम का चुनाव कर लेगी तो वह पद से हट जाएंगे। पीएम पद से हटने के बाद चुनाव होने तक ट्रूडो सांसद बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें- गाजा के साथ सीजफायर समझौता अभी पूरा नहीं, नेतन्याहू ने डील को बता दिया अधूरा; समझिए क्या है पूरा मामला
देश में लगातार कम हो रही है ट्रूडो की लोकप्रियता
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कमजोर होती छवि और देश में अपनी घटती लोकप्रियता को देखते हुए ट्रूडो ने पीएम पद छोड़ने का फैसला किया है। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाने वाले ट्रडो पर लगातार सवाल उठ रहे थे। टैरिफ को लेकर ट्रंप ने भी कनाडा पर अपने तेवर सख्त कर लिए हैं। यह सब देखते हुए ट्रूडो ने पीएम पद छोड़ना ही सही समझा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

मैं पुतिन से तभी मुलाकात करूंगा, जब ट्रंप के साथ साझा योजना पर बातचीत हो जाएगी, बोले जेलेंस्की

मोदी-ट्रंप की बैठक से चीन के माथे पर आई शिकन, देने लगा शांति और स्थिरता की नसीहतें

मोदी-ट्रंप ने ऐसा क्या कह दिया कि पाकिस्तान को लग गई मिर्ची, दिखा हैरान-परेशान

जिस तानाशाह को ट्रंप ने बताया था स्मार्ट, वही अमेरिका को बनाना चाहता है निशाना, तैयार कर रहा ICBM मिसाइल

यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर ड्रोन अटैक, जेलेंस्की का दावा-चेर्नोबिल के रिएक्टर 4 पर हमला, गैस के रिसाव से खतरा बढ़ा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited