ईरान ने किया दावा, अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक भेजी Chamran-1 सैटेलाइट

आईआरएनए ने कहा कि ठोस ईंधन का उपयोग करने वाले उपग्रह-वाहक रॉकेट क्यूएम-100 को गार्ड एयरोस्पेस डिवीजन द्वारा डिजाइन किया गया और बनाया गया था।

Iran

ईरान का दावा, अंतरिक्ष में भेजा सैटेलाइट

Iran Satellite Launch: सरकारी आईआरएनए समाचार एजेंसी ने बताया कि ईरान ने शनिवार को अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा निर्मित रॉकेट के साथ एक अनुसंधान उपग्रह को कक्षा में भेजा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चमरान-1 (Chamran-1) उपग्रह का वजन 60 किलोग्राम है और यह अंतरिक्ष में 550 किलोमीटर (341 मील) कक्षा में सफलतापूर्वक पहुंच गया। इसमें कहा गया है कि अंतरिक्ष हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का परीक्षण उपग्रह का मुख्य मिशन है।
आईआरएनए ने कहा कि भूमि स्टेशनों को भी उपग्रह से सिग्नल मिले। इसमें कहा गया है कि ठोस ईंधन का उपयोग करने वाले उपग्रह-वाहक रॉकेट क्यूएम-100 को गार्ड एयरोस्पेस डिवीजन द्वारा डिजाइन किया गया और बनाया गया था। ईरान का कहना है कि उसने लगातार 13 और उपग्रह प्रक्षेपण किए हैं।
हालांकि ईरान ने लंबे समय से उपग्रहों को कक्षा में भेजने की योजना बनाई है, लेकिन मई में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनके कट्टरपंथी पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की मौत के बाद सुधारवादी राष्ट्रपति मसूद पेज़कियान के तहत यह पहला प्रक्षेपण है। जनवरी में ईरान ने कहा कि उसने एक रॉकेट से तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited